BPSC शिक्षिका ने स्कूल से भागकर प्रेमी संग रचाई शादी, अब वीडियो जारी कर लगाई सुरक्षा की गुहार

0
IMG-20250306-WA0319

BPSC शिक्षिका ने स्कूल से भागकर प्रेमी संग रचाई शादी, अब वीडियो जारी कर लगाई सुरक्षा की गुहार

BPSC Teacher Marriage: बिहार के सुपौल (Supaul) में एक बीपीएससी शिक्षिका (BPSC Teacher) ने स्कूल से भागकर शादी कर ली। इसके बाद शिक्षिका ने एक वीडियो जारी कर परिवारिक सदस्य और स्थानीय मुखिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।

शिक्षिका का यह वीडियो सोशल मीडिया (Video Viral) पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, पंजाब केसरी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। दरभंगा जिले की रहने वाली है शिक्षिका बताया जा रहा है कि शिक्षिका के पिता ने पुलिस में प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, तो शिक्षिका ने एक वीडियो जारी कर अपने परिवार के सदस्य और स्थानीय मुखिया पर गंभीर आरोप लगाए। वायरल वीडियो में शिक्षिका खुशी कुमारी ने बताया कि वह दरभंगा जिले की रहने वाली हैं और सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय कामत किशनगंज में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं।

शिक्षिका ने कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से 28 फरवरी को उसने अपने प्रेमी गौतम सिंह के साथ शादी कर ली और वह अब अपने पति के साथ खुश है। लेकिन उनके पति पर अपहरण का गलत आरोप लगाया जा रहा है। खुशी कुमारी ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। कुछ लोग उन्हें और उनके परिवार को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे बालिग हैं और उन्होंने अपनी इच्छा से शादी की है। शिक्षिका ने प्रशासन से अपील की है कि उनके और उनके पति की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए वहीं, स्कूल के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने बताया कि शिक्षिका की शादी के बारे में जानकारी मिल रही है, लेकिन वह फिलहाल छुट्टी पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे