बजट सत्र मे प्रधाम शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के मूल वेतन मे होगी जबरदस्त बढ़ोतरी, शिक्षा मंत्री ने सदन मे की घोषणा, 38 हजार व 42 हजार होंगी मूल वेतन

0
n64410091217346611355227fd8856a39f8d9d1b8597aa9cb6fa2d281062ee481816a15a7b2f0babf509d4d

बजट सत्र मे प्रधाम शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के मूल वेतन मे होगी जबरदस्त बढ़ोतरी, शिक्षा मंत्री ने सदन मे की घोषणा, 38 हजार व 42 हजार होंगी मूल वेतन

 

 

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त किए जाने वाले प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक के मूल वेतन में होगी बढ़ोतरी इस पर भी सदन में खूब हंगामा हुआ

सदन में सदस्यों ने प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक के मूल वेतन में बढ़ोतरी को लेकर अपनी अपनी बातें रखी उन्होंने कहा कि अब विशिष्ट शिक्षकों का वेतन ही प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के मूल वेतन से अधिक हो गया है ऐसे में एक सहायक शिक्षक का वेतन प्रधानाध्यापक के वेतन से अधिक कैसे हो सकता है

माननीय सदस्यों ने कहा कि प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापकों के मूल वेतन में बढ़ोतरी करना अति आवश्यक है

मान्य सदस्यों की मांग पर और उनके सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापकों के मूल वेतन में बढ़ोतरी आपको देखने को मिलेगी सरकार इस विषय पर काम कर रही है शिक्षा विभाग को इस संबंध में पूर्ण रूप से दिशा निर्देश दिया जा चुका है

विद्यालय योगदान करने से पहले प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापकों के मूल वेतन में काफी बढ़ोतरी हो जाएगी उन्होंने कहा कि हमेशा शिक्षकों से प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापकों के वेतन में लगभग 10000 से 15000 के बीच में अंतर रहेगा हम लोग इस दिशा में आवश्यक काम कर रहे हैं इस संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया जा चुका है वे लोग भी अपने काम में छूटे हुए हैं बहुत जल्द इसकी जानकारी आप सबों को दे दी जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे