बिहार के शिक्षकों के लिए खुशखबरी, ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर विपक्ष के आगे झुकी सरकार, कहा- दो महीने में हो जाएगा सभी टीचर्स का इच्छित जगहों पर स्थानांतरण

0
IMG-20250304-WA0232

बिहार के शिक्षकों के लिए खुशखबरी, ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर विपक्ष के आगे झुकी सरकार, कहा- दो महीने में हो जाएगा सभी टीचर्स का इच्छित जगहों पर स्थानांतरण

 

 

बिहार विभानसभा में शिक्षकों का ट्रांसफर पोस्टिंग का मामला गूंजा. विधानसभा में यह मामला विधायक सूर्यकांत पासवान ने उठाया। इसके जवाब में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षकों के तबादले को लेकर उन लोगों ने नीति बनाई था कि पहले बीमार शिक्षकों के आवेदन पर फैसला लिया जाएगा.

उसमें भी सबसे ज्यादा कठिनाई कैंसर पीड़ित शिक्षकों को हो रही थी.सुनील कुमार ने कहा कि 40 कैंसर पीडित शिक्षकों का तबादला हो चुका है।

शिक्षकों का ट्रांसफर को लेकर विधायक सूर्यकांत पासवान के प्रश्न के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि एप बन गया है बहुत जल्द कर लिया जाएगा। वहीं एक अन्य विपक्ष के विधायक के जवाब में मंत्री ने सदन को बताया कि ट्रांसफर पोस्टिंग में देरी होने के कारण इसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा कि ऑनलाइन में क्या भ्रष्टाचार होगा?

विधायक संदीप सौरभ ने कहा कि सरकार ने छह साल में 40 दबादले किए हैं। उन्होंने सरकार से पूछा कि 1 लाख 90 हजार शिक्षकों का ट्रांस्फर कब होगा।

इसके बाद शिक्षा मंत्री ने संदीप सौरभ और अजय कुमार के प्रश्न के जवाब में कहा कि बिहार सरकार शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग प्रक्रिया पर तेजी से काम कर रही है। जहां जो कमियां सामने आ रही है, उसपर भी काम चल रहा है। विपक्ष ने सवाल किया कि महिलाओं और दिव्यांगों को कब तक ट्रांसफर होगा? शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षक अपने जिले में जाना चाहते हैं वह जा सकते हैं। सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जाएगा।

बता दें पूरे बिहार के स्कूलों में अब शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की तर्ज पर ही उनकी प्रतिनियुक्ति भी की जाएगी। इसको लेकर राज्य मुख्यालय ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। मुख्यालय ने इसके लिए जिलों के संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को शक्तियां दी हैं। शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति केवल और केवल उन्हीं विद्यालयों में की जाएगी, जहां एक भी शिक्षक मौजूद नहीं हैं। जबकि इस प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया सभी कोटि (बीपीएससी और सक्षमता उत्तीर्ण) के शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद ही शुरू की जाएगी। स्कूलों में एक बार ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद ही रैंडमली सॉफ्टवेयर के माध्यम से शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी किसी शिक्षकविहीन विद्यालय में हो सकेगी। बता दें कि किसी भी विद्यालय में प्रतिनियुक्ति को समाप्त किये जाने को लेकर अपर मुख्य सचिव ने पूर्व में ही आदेश जारी किया था। इसके बाद स्कूलों में प्रतिनियुक्त शिक्षकों को अपने मूल विद्यालय लौटना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे