नियोजित शिक्षकों को मिलने लगा प्रोन्नति का लाभ, 242 प्रखंड शिक्षकों को मिला 12 वर्षीय प्रोन्नति का लाभ - News TV Bihar

नियोजित शिक्षकों को मिलने लगा प्रोन्नति का लाभ, 242 प्रखंड शिक्षकों को मिला 12 वर्षीय प्रोन्नति का लाभ

0

नियोजित शिक्षकों को मिलने लगा प्रोन्नति का लाभ, 242 प्रखंड शिक्षकों को मिला 12 वर्षीय प्रोन्नति का लाभ

 

242 प्रखंड शिक्षकों को 12 वर्षीय प्रोन्नति का लाभ मिल गया है। इन्हें पे बैंड लेवल 3 की स्वीकृति मिल गई है।

झाझा के प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई कार्यालय के सदस्य सचिव, प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति सह प्रखंड विकास पदाधिकारी झाझा रवि जी तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद सिंह के हस्ताक्षर से ज्ञापांक 1863 दिनांक 25 नवंबर 2024 की तिथि में जारी पत्र में केंद्र शिक्षकों को 12 वर्षीय प्रोन्नति का लाभ मिला है।

शिक्षा विभाग बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव की अधिसूचना ज्ञापांक 709 दिनांक 21 अगस्त 2020 द्वारा बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा (नियुक्ति प्रोन्नति स्थानांतरण अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त) नियमावली 2020 की कंडिका 16 (2) के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा जमुई के संयुक्त ज्ञापांक 1712 दिनांक 20 अगस्त 2024 के तहत आदेश के आलोक में प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति झाझा की बैठक संख्या 03 / 24 दिनांक 25 नवंबर 2024 को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय अनुसार परिशिष्ट ‘क’ में अंकित योग्य अहर्ता धारी शिक्षकों का नियुक्ति तिथि या प्रशिक्षित वेतनमान प्राप्ति तिथि (जो भी तिथि बाद की हो), के 12 वर्षों की संतोषजनक प्रशिक्षित सेवा के आधार पर प्रोन्नति तिथि से संशोधित वेतनमान 5200 से 20 हजार 2 सौ ग्रेड पे 2400 लेवल 3 की स्वीकृति विभागीय ज्ञापांक 1816 दिनांक 12 नवंबर 2021 में निर्धारित पे मैट्रिक्स में अंकित इंडेक्स के अनुसार कुछ शर्तों के अधीन प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे

06:19