हाई कोर्ट से आर्डर मिलते ही BSSC ने सचिवालय सहायक 2464 अभ्यर्थियों का रिजल्ट किया घोषित - News TV Bihar

हाई कोर्ट से आर्डर मिलते ही BSSC ने सचिवालय सहायक 2464 अभ्यर्थियों का रिजल्ट किया घोषित

0

 

BSSC DECLEARED REASULTS :–हाई कोर्ट पटना से याचिका खारिज होते ही BSSC ने सचिवालय सहायक के मुख्य परीक्षा का रिजल्ट किया घोषित । BSSC ने कुल 2464 अभ्यर्थियों का रिजल्ट घोषित किया ।

पटना हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलते ही बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त मुख्य परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है।मुख्य परीक्षा में कुल 11 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी और इनमें से 2464 अभ्यर्थियों का रिजल्ट दिया गया है.इन सभी की अब स्क्रूटनी होगी

.सफल छात्र-छात्रा अपना रिजल्ट आयोग के वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in/Advertisement/3902.pdf पर जाकर चेक कर सकते हैं.

बताते चलें कि अप्रैल 2022 में BSSC ने कुल 2187 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया था. इसमें सचिवालय सहायक के 1360 अंकेक्षक, निबंधक सहयोग समिति के 256, योजना सहायक के 460, मलेरिया निरीक्षक के 125, अंकेक्षण निदेशालय के 370 और डाटा एंट्री आपरेटर के 02 पदों के लिए भर्ती निकली थी.

विज्ञापन के बाद 23 और 24 दिसंबर को पीटी परीक्षा ली गयी थी.इस बीच 23 दिसंबर की पहली पाली की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया था जिसके बाद 5 मार्च 2023 को दुबारा यह परीक्षा लिया गया था.पीटी की रिजल्ट के बाद 23 जुलाई को पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर मुख्य परीक्षा का आयोजन हुआ था.

इस बीच पीटी परीक्षा के पहले दिन के पहली पाली की तरह दूसरे दिन की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने की शिकायत करते हुए कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द करने की मांग बीएसएससी से की थी .इस मांग पर आयोग ने जांच की थी पर इस शिकायत को गलत मानते हुए अभ्यर्थियों की मांग ठुकरा दी थी और अन्य पेपर कैंसल करने से मना कर दिया था. आयोग के इस कदम के खिलाफ कुछ परीक्षार्थी पटना हाईकोर्ट का रूख किया था और मुख्य परीक्षा के रिजल्ट को घोषित करने पर रोक लगाने की मांग करते हुए पीटी परीक्षा फिर से लेने की मांग की थी.

पटना हाईकोर्ट ने इस मामले में बीएसएससी को नोटिस जारी किया था.आयोग ने पूरी जानकारी पटना होईकोर्ट को दी थी.जिसके बाद कोर्ट ने माना कि आयोग का जवाब संतुष्टिलायक है और याचिकाकर्ता जान-बूझकर भर्ती की प्रकिया को बाधित करना चाहते हैं.इसलिए कोर्ट ने याचिकाकर्ता पर 50 हजार का जुर्माना लगाते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी थी.हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी करने का रास्ता साफ हो गया था और BSSC ने रिजल्ट जारी कर दिया है और जल्द ही 2187 युवाओं को स्क्रूटनी के बाद नौकरी मिल जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे