हजारों विशिष्ट शिक्षकों का प्रान आवंटित, प्राण आवंटित शिक्षकों का वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू, इस दिन आएगी जनवरी फरवरी माह का वेतन

हजारों विशिष्ट शिक्षकों का प्रान आवंटित, प्राण आवंटित शिक्षकों का वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू, इस दिन आएगी जनवरी फरवरी माह का वेतन
जिले के 4500 तो सूबे के 23,117 विशिष्ट शिक्षकों का प्रान आवंटित हो चुका है। इन शिक्षकों के अब वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने मुजफ्फरपुर समेत सभी जिले के डीईओ को निर्देश दिया है कि शिक्षक की श्रेणी, विषय एवं कक्षा सही होने को सत्यापित करेंगे।
विभाग के दिए डाटा के आधार पर डीईओ एचआरएमएस पोर्टल पर डाटा ऑन बोर्डिंग करेंगे। इसके बाद ही वेतन भुगतान होगा। सक्षमता-1 की परीक्षा में उतीर्ण एवं काउंसिलिंग में सफल सूबे के 1,85,632 स्थानीय निकाय शिक्षकों में से 422 शिक्षकों के पास पूर्व से प्रान उपलब्ध है एवं 1,47,958 शिक्षकों द्वारा नया प्रान प्राप्त करने को आवेदन किये गये हैं। इनमें से 23,117 शिक्षकों का प्रान जेनरेट हो चुका है। शेष शिक्षकों का प्रान जेनरेट होने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।