हेडमास्टर ने काटी शिक्षिका की हाजिरी, मुजफ्फरपुर में नाराज पति ने स्कूल में की मारपीट

हेडमास्टर ने काटी शिक्षिका की हाजिरी, मुजफ्फरपुर में नाराज पति ने स्कूल में की मारपीट
मुजफ्फरपुर जिले के रामपुर हरि थाना क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय तारा जीवर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां प्रभारी हेडमास्टर सुरेंद्र राय को स्कूल की शिक्षिका अस्मिता आनंद की गैरहाजिरी काटना भारी पड़ गया.
शिक्षिका के पति को जब इस बात की जानकारी मिली, तो वह गुस्से से आगबबूला होकर स्कूल पहुंचा और वहां हेडमास्टर से गाली-गलौज और मारपीट कर दी. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, शिक्षिका अस्मिता आनंद कई दिनों से स्कूल नहीं आ रही थीं. इस कारण प्रभारी हेडमास्टर सुरेंद्र राय ने नियमानुसार उनकी हाजिरी काट दी. जब यह बात शिक्षिका को पता चली, तो उन्होंने अपने पति को इसकी जानकारी दी. यह सुनते ही शिक्षिका का पति बाइक से स्कूल पहुंचा और वहां जमकर हंगामा किया.
अन्य शिक्षकों ने बताया कि स्कूल परिसर में घुसते ही उसने हेडमास्टर से गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर हाथापाई पर उतर आया. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया, लेकिन इस दौरान हुए मारपीट और हंगामे का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
हेडमास्टर ने दर्ज कराई प्राथमिकी
इस घटना के बाद पीड़ित हेडमास्टर सुरेंद्र राय ने शिक्षिका के पति के खिलाफ रामपुर हरि थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि शिक्षिका बिना ड्यूटी किए वेतन और हाजिरी चाहती थीं, जिसे लेकर उनके पति ने आकर उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की.
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस पूरे मामले को लेकर जब रामपुर हरि थाना अध्यक्ष सुजीत मिश्रा से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि हेडमास्टर सुरेंद्र राय की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है.