n6423065661733503245784a4dad46f67c3dbabc44b08f9634eb713e82720623e01a54896bbc2992745f6b2

समय से पूर्व स्कूल छोड़ने वाले 13 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस

 

शनिवार को डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के मिनी सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में शिक्षकों द्वारा विद्यालयों में दर्ज की जा रही ऑनलाईन उपस्थिति की समीक्षा की गई तथा निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन निर्धारित समय से पूर्व विद्यालय छोड़ने वाले शिक्षकों को संध्या 05 बजे मुख्यालय में बुलाकर उनसे विद्यालय छोड़ने का कारण पूछे तथा संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर उनसे स्पष्टीकरण पृच्छा करते हुए कार्रवाई की जाय तथा इसकी सूचना प्रेस को दी जाय।

जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विभिन्न तिथियों (07 से 10 फरवरी 2025 तक) में विभिन्न प्रखंड के 13 शिक्षकों को समय से पूर्व विद्यालय छोड़ने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है तथा उनसे प्राप्त स्पष्टीकरण पर समीक्षोपरांत कारवाई की जानी है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय की समीक्षा के क्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा को निदेश दिया गया कि अगली तिथि तक प्रस्ताव तैयार कर जिला पदाधिकारी, बांका के स्तर से राज्य को प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित किया जाय।

बौँसी के शिक्षा पदाधिकारी का वेतन रोकने का आदेश

डीएम ने अपार एवं आधार कार्ड की इंट्री की समीक्षा के क्रम में प्रगति संतोषजनक नहीं रहने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गयी। बौंसी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बिना अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित रहने पर जिला पदाधिकारी, बांका द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बौंसी का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया। साथ ही दिनांक-19 एवं 20 फरवरी को गुरू गोष्ठि आयोजित कर उक्त योजना की गहन समीक्षा करने का निर्देश दिया गया एवं उक्त गोष्ठि में जिला स्तरीय पदाधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाय। जिला स्तरीय पदाधिकारी प्रत्येक प्रखंड के 04 वैसे विद्यालय जिसकी प्रगति सबसे कम है का उसी दिन संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ अनुश्रवण / निरीक्षण कर आवश्यक सहयोग एवं द्रुत गति से कार्य करवाने हेतु निदेशित करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रत्येक दिन वीसी के माध्यम से उक्त कार्य की समीक्षा करेंगे तथा कमजोर परफार्मेंस वाले 10 विद्यालयों को प्रत्येक दिन कार्यालय बुलाकर समीक्षा करेंगे। अपार निर्माण में कमजोर परफार्मेंस वाले विद्यालयों में जिनसे स्पष्टीकरण पृच्छा की जा चुकी है वैसे विद्यालयों द्वारा यदि अभी तक परफार्मेंस सुधार नही किया गया है तो संबंधित विद्यालय प्रधान का एक वार्षिक वेतन वृद्धि काटने का निदेश दिया गया।

असैनिक कार्य की समीक्षा के क्रम में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, बांका एवं एसएसए बांका के अभियंताओं को निदेश दिया गया कि फेजवार जिन संवेदकों को कार्यादेश निर्गत कर दिया गया है वहाँ यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ करावें। सभी अभियंता वितीय वर्ष की समाप्ति को ध्यान में रखते हुए ससमय कार्य पूर्ण करायेंगे। नीति आयोग के तहत कराये जा रहे असैनिक कार्य जहाँ कार्य पूर्ण हो गया है का जिलास्तर से पुनः जाँच कराते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाना सुनिश्चित करेंगे जिससे कि संबंधित विद्यालय का कार्य गुणवत्तापुर्ण एवं सुदंर दिखें। निदेश दिया गया कि कार्य प्रारंभ करने से पूर्व का फोटो एवं कार्य समाप्ति के पश्चात् का फोटो / वीडियों अनिवार्य रूप से प्राप्त करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी को यह भी निदेश दिया गया कि एलएईओ के अधीक्षण अभियंता को पत्र निर्गत करे कि उनके स्तर से जितने भी विद्यालय का कार्य लंबित है उसे 24 घंटे के अंदर शुरू करवाना सुनिश्चित किया जाय।

कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की समीक्षा के क्रम में संभाग प्रभारी को निदेश दिया गया कि रजौन टाईप-4 में चल रहे मरम्मति कार्य का लगातार अनुश्रवण कर गुणवत्तापुर्ण कार्य कराना सुनिश्चित किया जाय। योजना एवं लेखा की समीक्षा के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी, बांका को निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड (बीआरसी) में आवश्यकतानुसार उपस्कर एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक में सहायक समाहर्त्ता अनिरूद्ध पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुंदन कुमार,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकुमार राजू,नीतीश कुमार, श्रीमती सुनिता कुमारी, मनोहर प्रसाद सिंह, मो० सरफराज आलम, विनय कुमार, राणा अमर प्रताप, मध्याहन भोजन योजना के कर्मी, प्रखंड के लेखा सहायक एवं अन्य कर्मी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे