Teacher Online Attendance : अब सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की हाजिरी के लिए जियो टैगिंग अनिवार्य, हाईकोर्ट ने दी मंजूरी

0
n6520775381739592848746deeeeb2b4afe6bb7ebca59268c998def6ab3aeaa986ecf921d5d90e2f2b825ef

Teacher Online Attendance : अब सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की हाजिरी के लिए जियो टैगिंग अनिवार्य, हाईकोर्ट ने दी मंजूरी

 

Teacher Online Attendance : शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए राज्य स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों के शिक्षकों की उपस्थिति की मॉनिटरिंग के लिए हाइटेक तरीका अपनाने की तैयारी की है।

खासकर राज्य के सरकारी प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में नेटवर्किंग के जरिए मॉनिटरिंग की जाएगी। सिस्टम मेंबीईओ, एबीईओ, यूआरसी, बीआरसी, सीएसई जैसे अधिकारियों को अब दफ्तर में कुर्सी तोड़ने के बजाय हर दिन स्कूलों की मॉनिटरिंग करनी होगी। उनके मोबाइल फोन सर्व शिक्षा अभियान के सर्वर केंद्र से कनेक्ट कर जाएंगे। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए अब जियो टैगिंग अनिवार्य होगी। हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने इस फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है।

हाईकोर्ट का आदेश और सरकार की पहल

Teacher Online Attendance : हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने आदेश दिया है कि शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए एक ऐसा एप बनाया जाए, जिससे छात्रों और शिक्षकों की निजता का उल्लंघन न हो। इससे पहले, विदिशा जिला पंचायत सीईओ ने 28 नवंबर 2024 को एक आदेश जारी किया था, जिसमें सरकारी स्कूलों में शिक्षकों, स्टाफ और बच्चों की उपस्थिति जियो टैगिंग के माध्यम से सुनिश्चित करने की बात कही गई थी।

कोर्ट में दी गई थी चुनौती

Teacher Online Attendance : विदिशा में शिक्षकों द्वारा इस आदेश को चुनौती दी गई थी। दो शिक्षकों ने हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में याचिका दायर की थी, लेकिन अदालत ने जिला पंचायत सीईओ के आदेश को सही ठहराया और इस पर अपनी स्वीकृति दे दी।

जियो टैगिंग से क्या होंगे फायदे?

Teacher Online Attendance : यह तकनीक शिक्षकों और स्टाफ की उपस्थिति को सही तरीके से रिकॉर्ड करेगी। शिक्षा व्यवस्था में अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही आएगी। यह तकनीक स्कूलों में बच्चों की नियमित उपस्थिति को भी ट्रैक करने में मदद करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे