शिक्षक ने छात्रा से गुरु दक्षिणा के नाम पर की अश्लील मांग, फिर.

शिक्षक ने छात्रा से गुरु दक्षिणा के नाम पर की अश्लील मांग, फिर.
किशनगंज जिले में एक शिक्षक द्वारा गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है. मामला कोचाधामन प्रखंड के सिंघारी गांव का है, जहां स्थित प्लस टू किसान हाईस्कूल के शिक्षक पर 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
जिला शिक्षा पदाधिकारी से की शिकायत
इस मामले में और भी चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. स्कूल की महिला शिक्षिकाओं ने भी आरोपी पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं. विवाहित होने के बावजूद शिक्षक का यह आचरण स्कूल में चिंता का विषय बना हुआ है. प्रधान शिक्षक ने इस मामले की शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी से की है.
आरोपों को बताया निराधार
बताया जा रहा है कि पहले भी आरोपी शिक्षक पर महिला शिक्षिकाओं से अश्लील बातें करने के आरोप लग चुके हैं, जिससे स्कूल में तनावपूर्ण माहौल बना था. फिलहाल मामले पर शिक्षा पदाधिकारी जांच कर रहे हैं, शिक्षक से जब पत्रकारों ने बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने इन आरोपों को निराधार बताया है.