सर हेडमास्टर साहब स्कूल में पीटते हैं, हाजरी भी नहीं बनाने देते ...', टीचर ने प्रिंसिपल के खिलाफ दर्ज करवाया केस;  - News TV Bihar

सर हेडमास्टर साहब स्कूल में पीटते हैं, हाजरी भी नहीं बनाने देते …’, टीचर ने प्रिंसिपल के खिलाफ दर्ज करवाया केस; 

0

‘सर हेडमास्टर साहब स्कूल में पीटते हैं, हाजरी भी नहीं बनाने देते …’, टीचर ने प्रिंसिपल के खिलाफ दर्ज करवाया केस; 

 

बिहार के शिक्षा विभाग के अंदर हर दिन कोई न कोई ऐसी खबरें निकल कर सामने आती ही रहती है जो सुर्ख़ियों में बनी रहती है।

ऐसे में अब एक ताजा मामला बिहार के सासाराम जिले से निकलकर सामने आया है। जहां एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर पर उस स्कूल के ही शिक्षक ने केस दर्ज करवाया है। इस मामले में प्राधानाध्यापक पर आरोप लगाया गया है कि वो हाजिरी बनाने से रोकते हैं और शिक्षक को गाली देकर उनके साथ मारपीट करते हैं। यह पूरा मामला कच्छवां थाना क्षेत्र के मंगराव स्थित राधा कृष्ण विद्यालय का है।

जानकारी के मुताबिक, मंगराव स्थित राधा कृष्ण विद्यालय में तैनात शिक्षक देवरंजन सिंह ने स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर पर केस दर्ज किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जब वो स्कूल पहुंचते हैं तो स्कूल के प्रभारी एचएम अमजद अली उन्हें हाजिरी बनाने से रोकते हैं और मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करते हैं। उनके तानाशाही रवैये से वो रोजाना तंग रहते हैं।

इस मामले में शिक्षक ने आरोप लगाया है कि जब प्रभारी हेडमास्टर से छुट्टी मांगते हैं तो वो रिजेक्ट कर देते हैं। इतना ही नहीं, स्कूल आ जाने के बाद उनकी हाजिरी काट देते हैं। शिक्षक ने आवेदन में लिखा कि 6 फरवरी को सुबह 9.30 बजे वो स्कूल पहुंचे। जैसे ही वो स्कूल में प्रवेश किए वहां मौजूद प्रभारी हेडमास्टर ने उनसे गाली-गलौज किया और हाजिरी बनाने से रोकने लगे। जब उनसे वजह पूछी गयी कि आखिर इस तरह का व्यवहार क्यों कर रहे हैं तो हेडमास्टर और भड़क गए और अभद्र गालियां देकर वो मारने भी लगे।

इधर, इस दौरान हेडमास्टर ने उनके बाएं हाथ को मरोड़ दिया और कहा कि भाग जाओ, रास्ते में बताते हैं। जान से मारने की धमकी का भी आरोप शिक्षक ने हेडमास्टर पर लगाया है। अब मामला पुलिस के पास पहुंचा है तो शिक्षा विभाग और स्कूल के अन्य शिक्षकों में इसे लेकर चर्चा छिड़ी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे