स्कूल में प्रधानाध्यापक और ग्रामीणों के बीच हाथापाई

स्कूल में प्रधानाध्यापक और ग्रामीणों के बीच हाथापाई
प्राथमिक विद्यालय महमदपुर राजा में शनिवार को सफाई कर्मी को हटाने एवं एमडीएम को लेकर छात्र और अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान एचएम और ग्रामीणों के बीच हाथापाई हो गई।
सूचना पर पहुंची बरुराज पुलिस और विद्यालय के सचिव फूलमति देवी ने शांत कराया। ग्रामीण योगेंद्र प्रसाद यादव ने पुलिस को बताया कि एनजीओ द्वारा कार्यरत गांव के ही एक महिला संजू देवी विद्यालय में सफाई का काम करती है, जिसे एचएम विद्यानंद कुमार ने हटा दिया। बताया कि स्कूल में कई-कई दिनों तक एमडीएम नहीं बनता है। शनिवार को एचएम से पूछने के लिए विद्यालय पहुंचे तो गाली-गलौज और हाथापाई करने लगे। गर्दन में गमछा लपेटकर खींचते हुए ऑफिस में ले जाने लगे।
इधर, एचएम ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा मवेशी को विद्यालय परिसर में बांध दिया जाता है, जिसका वे बराबर विरोध करते रहे हैं। चेतना सत्र के बाद कार्यालय में गये और अन्य शिक्षक वर्ग कक्ष में जा रहे थे, तभी दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गये। कई ग्रामीण शराब के नशे में थे। आते ही अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गये। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मामले को लेकर एचएम ने बरुराज थाना में योगेंद्र प्रसाद यादव सहित दर्जन भर ग्रामीणों के खिलाफ आवेदन दिया है। थानेदार संजीव कुमार दुबे ने बताया कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, सचिव फूलमति देवी ने बताया कि एचएम की मनमानी से स्कूल में शैक्षणिक माहौल ठीक नहीं है। एमडीएम से भी बच्चे को वंचित है। इधर, ग्रामीणों ने एचएम के खिलाफ बीडीओ को आवेदन दिया है।