शिक्षकों को ई शिक्षाकोष पर ऑनलाइन हाजरी बनाने से मिली मुक्ति

शिक्षकों को ई शिक्षाकोष पर ऑनलाइन हाजरी बनाने से मिली मुक्ति
शिक्षकों के लिए खुशखबरी आई है, अब शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी बनाने से मिली आजादी, अब शिक्षकों को ई शिकाकोष पर हाजरी बनानी नहीं पड़ेगी, इस संबंध मे शिक्षा विभाग ने सभी DEO को पत्र के माध्यम से आदेश जारी कर दिया है
परीक्षा के दौरान ड्यूटी में लगे शिक्षकों की हाजिरी ऑनलाइन नहीं बनेगी। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल लेकर आने की पाबंदी को लेकर डीईओ ने यह निर्देश दिया है।
परीक्षा के दौरान ऑनलाइन हाजिरी बनाने के आदेश को शिथिल कर दिया गया है। परीक्षा कार्य में लगे शिक्षकों की हाजिरी ऑफलाइन बनेगी। इसी के आलोक में वीक्षकों का वेतन भुगतान किया जाएगा। जिले में इंटर परीक्षा केन्द्रों पर शुक्रवार देर शाम तक वीक्षक योगदान देते रहे। डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि जो वीक्षक संबंधित परीक्षा केन्द्र पर नहीं पहुंचते हैं, उनपर कार्रवाई की जाएगी।