शिक्षा विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद समय से पहले ही शिक्षक छोड़ देते हैं विद्यालय - News TV Bihar

शिक्षा विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद समय से पहले ही शिक्षक छोड़ देते हैं विद्यालय

0

शिक्षा विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद समय से पहले ही शिक्षक छोड़ देते हैं विद्यालय

 

 

.शिक्षा विभाग के तमाम दावे के बावजूद अभी भी कई शिक्षक समय से पहले स्कूल छोड़ कर घर पहुंच रहे है . भले विभाग ई शिक्षा कोष पर निगरानी का दावा करता है लेकिन ठाकुरगंज मे कई शिक्षक जहां समय के काफी पहले स्कूल छोड़कर निकल जाते हैं.
मंगलवार को भी दोपहर तीन बजे एक दर्जन शिक्षक ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए देखे गए. बताते चले स्कूल बंद होने का समय चार बजे निर्धारित है.

शिक्षकों के आने का एकमात्र जरिया ट्रेन

बताते चले ठाकुरगंज प्रखंड के कई विद्यालयों में शिक्षक सिलीगुड़ी , बागडोगरा , किशनगंज , इस्लामपुर से आते हैं. जिनके आने और जाने का एकमात्र साधन ट्रेन और बस है. इनमे कई शिक्षक ट्रेन से आते है और कई बस से . इसके चलते वो रेल समय-सारणी का पूरा खयाल रखते है. जिस दिन सुबह के वक्त ट्रेने लेट हुई उस दिन विद्यालय में इन शिक्षको के पहुँचने का समय भी लेट हो जाता है.लेकिन विभाग के तमाम दावे के बाबजूद इनकी हाजरी लगातार बनती है वेसे ही ठाकुरगंज में दोपहर 3 बजे किशनगंज जाने के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस है. इसको पकड़ने के लिए शिक्षको को ढाई बजे ही स्कूल छोड़ना होगा. इसके बाबजूद शिक्षक स्कूल को छोड़ कर स्टेशन पहुचते है और अपने घर की तरफ निकल जाते है.

फोन को फ्लाइट मोड में डालकर भर रहे हाजिरी

इस बाबत कुछ शिक्षकों ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि मोबाइल को फ्लाइट मोड में रखकर हाजिरी बनाने पर कहीं से भी उपस्थिति दर्ज हो जाती है. स्कूल के पांच सौ मीटर के दायरे में रहने की आवश्यकता नहीं पड़ती है. बताते चले ऐसे शिक्षकों की संख्या काफी है. अगर विभाग विद्यालय का लोकेशन और दर्ज उपस्थिति का लोकेशन की पड़ताल करे तो और भी बड़ी तस्वीर सामने आएगी.

की जाएगी कार्रवाई : बीईओ

इस मामले में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कुमकुम मल्लिक ने बताया की तकनीकी टीम ई-शिक्षा कोष ऐप पर शिक्षकों की हाजिरी की नियमित निगरानी कर रही है. कई शिक्षकों के देर से आने और जल्दी जाने के अलावा, दूसरे के मोबाइल से हाजिरी बनाने, स्कूल परिसर से बाहर हाजिरी दर्ज करने, शिक्षक आईडी की जगह स्कूल आईडी से हाजिरी बनाने की बात लगातार सामने आ रही है. अब ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे