हम नहीं सुधरेंगे! प्रैक्टिकल परीक्षा में नंबर देने के नाम पर छात्रों से वसूली करते प्रिंसिपल का वीडियो हुआ वायरल

0
n643764959173443881064040383e34208297e32b1e41f95a34ae0dc8dc57e97e9ccadded3927da02e8a05d

हम नहीं सुधरेंगे! प्रैक्टिकल परीक्षा में नंबर देने के नाम पर छात्रों से वसूली करते प्रिंसिपल का वीडियो हुआ वायरल

 

बेगूसराय में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दसवीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा में नंबर देने के नाम पर एचएम द्वारा राशि की मांग किया जा रहा है।

यह वीडियो उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नया टोला कल्याणपुर के एचएम माध्यमिक प्रायोगिक परीक्षा 2025 में छात्रों को नंबर देने के बदले उनसे अवैध राशि वसूल रही है।

दरअसल पूरा मामला डंडारी प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नया टोला कल्याणपुर का है। जहां विद्यालय के प्रधानाध्यापिका प्रगति कुमारी छात्रों से माध्यमिक प्रायोगिक परीक्षा 2025 में छात्रों को नंबर देने के बदले रुपया की वसूल रही थी। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया।

वायरल वीडियो प्रधानाध्यापिका छात्रों से राशि की मांग की, कर जिसके बाद छात्रा द्वारा दो छात्रों के बदले 1400 रुपए उन्हें दिया गया। इसके बाद डीईओ ने दोनों छात्रों का नाम लिखा और दोनों छात्रों को तीन विषयों में 29,29, और 28 नंबर देने की बात कही। इस मामले को लेकर जारी पत्र डीईओ ने संबंधित एचएम से कहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित वीडियो क्लिप में आपके द्वारा विद्यालय के छात्रों से माध्यमिक प्रायोगिक परीक्षा 2025 में छात्रों को नंबर देने के बदले उनसे अवैध राशि प्राप्त करने का साक्ष्य प्राप्त हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे