205 विद्यालयों के एचएम का एक सप्ताह का वेतन कटेगा, वेतन कटोती का आदेश जारी होते ही हेडमास्टर साहेब के बीच मची ह्ड़कंप  - News TV Bihar

205 विद्यालयों के एचएम का एक सप्ताह का वेतन कटेगा, वेतन कटोती का आदेश जारी होते ही हेडमास्टर साहेब के बीच मची ह्ड़कंप 

0

205 विद्यालयों के एचएम का एक सप्ताह का वेतन कटेगा, वेतन कटोती का आदेश जारी होते ही हेडमास्टर साहेब के बीच मची ह्ड़कंप 

 

विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों का अपार आईडी बनाने कार्य आरंभ नहीं करने वाले जिले के 205 सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध कार्रवाई आरम्भ कर दी गयी है.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान द्वारा इन प्रधानाध्यापकों से स्पस्टीकरण की मांग करते हुए तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के वेतन की कटौती करने का भी निर्देश दिया गया है.

डीपीओ प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान ने राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना के निर्देश का हवाला देते हुए कहा है कि जिले के सभी प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक व निजी विद्यालयों में नामांकित बच्चों का अपार आईडी बनाने का निर्देश दिया गया है. सभी प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक व निजी विद्यालय में अपार आईडी निर्माण के लिए 21 अवधि में विशेष अभियान चलाकर व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम दिवस मनाने का निर्देश दिया गया है. इसके बावजूद जिले के 205 वैसे विद्यालय हैं जिनके प्रधानाध्यापको द्वारा अभी तक अपने-अपने विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों का अपार आईडी का निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया गया है. अपार आईडी निर्माण कार्य आरम्भ नहीं करने व शिथिलता बरतने को गंभीरता से लेते हुए सभी प्रधानाध्यापकों को यह सख्त निर्देश दिया गया है कि दो दिनों के भीतर अपने-अपने विद्यालय में बच्चों का अपार आईडी का निर्माण कार्य आरंभ कर अपार आईडी बनाने का शतप्रतिशत कार्य पूरा

करते हुए अपना स्पष्टीकरण समर्पित करना सुनिश्चित करें. इतना ही नहीं सूची में संलग्न सभी 205 प्रधानाध्यापकों का तत्काल प्रभाव से माह के एक सप्ताह के वेतन की कटौती करने का भी निर्देश दिया गया है. जिले के जिन विद्यालयों में नामांकित बच्चों का अपार आईडी निर्माण का कार्य का अब तक शुरू नहीं किया जा सका है उनमें जिले के 25 प्रखंडों के नाम शामिल हैं. आदापुर प्रखंड के जीपीएस बेलवा, कचुरवारी, एनपीएस बरवाडीह, उच्चीडीह एवं अरेराज प्रखण्ड के जीपीएस बथना,एनपीएस सखवा टोक, गुरहा, हरिजन टोली सरेया, मलाही मठ टोला, मंदिर टोला मिश्रौलिया, मस्जिदटोला धुनिया, मथुराहा टोला पुरंदरपुर, नया टोला रामसरिया, सरेया नोनिया टोली, तीनगछिया, तुरहा टोली सरेया का नाम सूची में शामिल है.

इसके साथ ही जिन अन्य प्रखंडों के विद्यालयों के नाम सूची में दर्ज है उनमें बंजरिया प्रखण्ड के 04, बनकटवा 6, चकिया 17, चिरैया 11, ढाका 12, घोड़ासहन 06, हरसिद्धि 08, कल्याणपुर 07, केसरिया 9, कोटवा 17, मधुबन 12, मेहसी 6, मोतिहारी 16, पहाड़पुर 14 ,पकडीदयाल 02, पताही 01, फेनाहरा 02, पिपरा कोठी 03, रामगढ़वा 15, संग्रामपुर 8, सुगौली 8, तेतरिया 01 एवं तुरकौलिया से 04 विद्यालयों के नाम शामिल है. उल्लेखनीय है कि सबसे अधिक कोटवा प्रखंड से 17 जबकि सबसे कम पताही व तेतरिया से मात्र 01 विद्यालयों के द्वारा बच्चों का अपार आईडी बनाने का कार्य आरम्भ नहीं किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे