बिहार में दो शिक्षकों की सड़क दुर्घटना में मौत, विद्यालय से ड्यूटी कर लौट रहे थे घर, एक वर्ष पूर्व ही हुई थी शादी, सूचना पाकर परिजनों में मचा कोहराम
बिहार में दो शिक्षकों की सड़क दुर्घटना में मौत, विद्यालय से ड्यूटी कर लौट रहे थे घर, एक वर्ष पूर्व ही हुई थी शादी, सूचना पाकर परिजनों में मचा कोहराम
सारण जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां दाउदपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर ग्रामीण बैंक के समीप शनिवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार दो ब्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
घटना के बाद सड़क पर अफरा तफरी का माहौल काम हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दाउदपुर थाना पुलिस ने खून से लतफत दोनों व्यक्ति को अपने कब्जे में लिया, और इसकी सूचना मृतक के परिजन को दिया.
पुलिस के अनुसार मृतक जलालपुर गांव के शिक्षक रमेश तिवारी के लगभग 35 वर्षीय पुत्र शिक्षक राणा तिवारी जबकि दूसरा कोहड़गढ़ विद्यालय के शिक्षक छपरा शेरपुर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र शिक्षक विक्रांत प्रियदर्शी बताए जाते है. राणा एकमा के गंजपर विद्यालय से ड्यूटी कर अपने साथी शिक्षक के साथ घर लौट रहे थे तभी दाउदपुर बाजार के नजदीक मुख्य मार्ग पर अंधेरे में खड़ी एक ट्रक से लड़ गई.
घटना में गंभीर रूप से टक्कर खा कर दोनों बाइक सवार शिक्षक बुरी तरह से लहूलुहान हो गये. जिनकी कुछ ही पलों बाद मौत हो गई. राणा के शादी एक वर्ष पूर्व हुयी थी. मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गयाहै.