सक्षमता परीक्षा लेने वाली ‘एजेंसी’ ब्लैक लिस्टेड, शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ का बड़ा एक्शन…

0
n6446200831735013274621d47dd561cb5e0aaaa87ed6e0a4b8b2c3e15bb491c14677eaee4dd09f4b34bc81

सक्षमता परीक्षा लेने वाली ‘एजेंसी’ ब्लैक लिस्टेड, शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ का बड़ा एक्शन…

 

बिहार में अधिकांश परीक्षाओं के आयोजन में गड़बड़ी या प्रश्न पत्र लीक की शिकायत मिलती है. इस वजह से सरकार की भारी किरकिरी होती है. नियोजित शिक्षकों के लिए आयोजित की गई सक्षमता परीक्षा में भी परीक्षा एजेंसी ने भारी गड़बड़ी की.

इसके बाद शिक्षा विभाग ने सक्षमता परीक्षा लेने वाली कंपनी पर कार्रवाई किया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने परीक्षा लेने वाली कंपनी का एकरारनामा रद्द कर दिया है, साथ ही ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है.

शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा है की M/S SIFY डिजिटल सर्विस लिमिटेड चेन्नई द्वारा विभाग के साथ किए गए एक कारनामा को तत्काल प्रभाव से रद्द किया गया है. साथ ही इस परीक्षा एजेंसी को काली सूची में दर्ज किया गया है. आदेश में कहा गया है कि स्थानीय निकाय के शिक्षकों की साक्षमता परीक्षा 2024 में परीक्षा एजेंसी M/S SIFY डिजिटल सर्विस लिमिटेड चेन्नई द्वारा प्रश्न पत्रों की पुनरावृत्ति की. साथ ही अन्य गड़बड़ी की गई। इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा एजेंसी M/S SIFY डिजिटल सर्विस लिमिटेड चेन्नई के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश की. जिसके बाद परीक्षा एजेंसी से स्पष्टीकरण की मांग की गई .

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की रिपोर्ट में कहा गया है की परीक्षा एजेंसी M/S SIFY डिजिटल सर्विस लिमिटेड चेन्नई द्वारा भ्रामक तथ्य प्रस्तुत किए गे। साथ ही शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा उपलब्ध कराए गए क्वेश्चन कोड को बदला गया, सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी की गई। प्रश्नों की पुनरावृत्ति संबंधित त्रुटि एवं परीक्षा एजेंसी द्वारा पर्याप्त तकनीकी खामी, मानव संसाधन की व्यवस्था नहीं करने पर संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की गई है . परीक्षा एजेंसी M/S SIFY डिजिटल सर्विस लिमिटेड चेन्नई का एकरारनामा रद्द किया गया है,साथ ही परीक्षा एजेंसी को काली सूची में डाला गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे