जिले मे यूरिया खाद की नहीं है कोई कमी, किसान भाई न हो परेशान, खाद ब्लैक करने वाले खाद दुकानदारों की दिए गए मोबाइल नंबर पर करे शिकायत :-क़ृषि पदाधिकारी  - News TV Bihar

जिले मे यूरिया खाद की नहीं है कोई कमी, किसान भाई न हो परेशान, खाद ब्लैक करने वाले खाद दुकानदारों की दिए गए मोबाइल नंबर पर करे शिकायत :-क़ृषि पदाधिकारी 

0

जिले मे यूरिया खाद की नहीं है कोई कमी, किसान भाई न हो परेशान, खाद ब्लैक करने वाले खाद दुकानदारों की दिए गए मोबाइल नंबर पर करे शिकायत :-क़ृषि पदाधिकारी 

 

 

आज अररिया सदर प्रखण्ड अररिया में एक अहम बैठक राष्ट्रीय किसान संगठन के बिहार अध्यक्ष। मोहम्मद मुख़्तार आलम साहब और सामाजिक कार्यकर्ता इनायत आलम सह पत्रकार न्यूज टीवी बिहार जिला चीफ़ और अन्य संगठन के लोगो ने बिहार किसान संगठन के अध्यक्ष से मिला और गरम जोशी से उनका स्वागत किया

मोबाइल नंबर :–9973403032

साथ ही अध्यक्ष जी ने अपने सदस्यता अभियान का शुरुआत किया और एक बैठक वार्ता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी
सह अंचला अधिकारी से प्रेस वार्ता की और जिला कृषि पदाधिकारी अररिया से मिल कर किसानों के हित काम करने का आश्वाशन दिया और सभी पदाधिकारी ने अध्यक्ष जी का जोर दार तरीके से स्वागत किया

और पदाधिकारी ने सभी प्रकार का काम करने और किसानों को बिचौलियो

दलाल से सतर्क रहने को कहा और यूरिया खाद का अफवा पर ध्यान नहीं देने को कहा

एक सवाल के जवाब में पत्र कार न्यूज टीवी बिहार के इनायत आलम ने सवाल किया किया सर यूरिया की कमी है जिले के किसानो को परेशानी हो रही है

उन्होंने जवाब दिया ऐसा गलत खबर है इस तरह का कोई बात नहीं अपने पास यूरिया काफी मात्रा में स्टॉक है किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है इस लिए पदाधिकारी का दुकानदार बिचौलिया पर नजर बनाए हुए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे