अररिया सदर प्रखंड अंतर्गत चातर पंचायत वार्ड नंबर 9 में खेल मैदान काहुआ शिलान्यास,, 984508 रु से खेल मैदान का होगा निर्माण कार्य पूर्ण
अररिया सदर प्रखंड अंतर्गत चातर पंचायत वार्ड नंबर 9 में खेल मैदान काहुआ शिलान्यास,, 984508 रु से खेल मैदान का होगा निर्माण कार्य पूर्ण
अररिया सदर प्रखंड अंतर्गत चातर पंचायत वार्ड नंबर 9 में खेल मैदान का पंचायत प्रतिनिधि द्वारा शिलान्यास किया गया जिसमें मान्य जनप्रतिनिधि मुखिया बीना देवी उप मुखिया सुनील चौधरी कार्यकर्ता एवं सहयोगी वार्ड नंबर 9 से वार्ड सदस्य मोहम्मद यासीन वार्ड नंबर 1 सदस्य वार्ड नंबर 1 एहसान आलम वार्ड नंबर 2 से सदस्य मोहम्मद परवेज आलम गांव गणमान्य लोक उपस्थित थे
मैडम के मैदान के शिलान्यास के बाद न्यूज़ टीवी बिहार के संवादाता मोहम्मद इनायत आलम बातचीत करते हुए छत्र पंचायत की माननीय मुखिया वीणा देवी ने कहा कि खेल का मैदान बढ़ने से हमारे यहां के युवाओं को खेल में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा
इस मौक पर उप मुखिया ने कहा कि खेल के मैदान का निर्माण होने से हमारे पंचायत के प्रतिभाशाली बच्चों को अपना भविष्य सुधारने का एक बहुत अच्छा मौका मिलेगा साथ ही खेल के सामग्री भी सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही साथ इन बच्चों को जिला स्तर और राज्य स्तर पर खेलने का सरकार द्वारा मौका भी मिलेगा और उनमें अपना वह करियर भी बना सकते हैं इसमें भी सरकार उनकी मदद करेगी
हाफिज आरिफ खेल मैदान का शिलान्यास किया जिसमें जमीन दाता का बहुत बड़ा अहम योगदान रहा जिसमें जिला से
पंचायत रोजगार सेवक और सफ़ाई कर्मी सुपर वाइजर जितेंद्र
पासवान मौजूद थे
इस मौके पर पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण और युवा उपस्थित थे