शिक्षकों का अटेंडेस मैनेज करने के चक्कर में नप गए दो अधिकारी, एक ने गंवा दी अपनी नौकरी, एससीएस एस सिद्धार्थ ने की कार्रवाई - News TV Bihar

शिक्षकों का अटेंडेस मैनेज करने के चक्कर में नप गए दो अधिकारी, एक ने गंवा दी अपनी नौकरी, एससीएस एस सिद्धार्थ ने की कार्रवाई

0

शिक्षकों का अटेंडेस मैनेज करने के चक्कर में नप गए दो अधिकारी, एक ने गंवा दी अपनी नौकरी, एससीएस एस सिद्धार्थ ने की कार्रवाई

 

 

स्कूलों में शिक्षकों की अटेंडेंस को मैनेज करने के नाम गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है। जिसमें स्कूल में शिक्षक उपस्थिति पंजी में कॉलम खाली रखने के निरीक्षण प्रपत्र को मैनेज करनेवाले लेखापाल पर शिक्षा विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।

शिक्षा विभाग ने यह कार्रवाई स्कूल शिक्षिका के वायरल ऑडियो के आधार पर की है।

पूरा मामला गया जिले के शेरघाटी से जुड़ा है। जहां चितावकला में संचालित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापिका और शिक्षिका के बीच बातचीत का ऑडियो सामने आया है। ऑडियो में शिक्षिका शिक्षक उपस्थिति पंजी पर उपस्थिति कॉलम खाली रहने के क्रम में निरीक्षण प्रपत्र नहीं भेजने के बारे में पूछ रही है। जिसमें प्रधानाध्यापिका यह कह रही हैं कि लेखापाल असीम आसीश से बात हो गई है। कॉलम को खाली छोड़ दीजिए।

ऑडियो में प्रधानाध्यापिका कहती है कि असीम सर से बात हुई है। उन्होंने कहा कि दो दिन निरीक्षण के लिए नहीं भेजेंगे। इस दौरान प्रधानाध्यापिका शिक्षिका पर ही प्रपत्र भरने के लिए कहती है। लेकिन शिक्षिका इससे इनकार कर देती हैं।

स्कूल में शिक्षक उपस्थिति पत्र को मैनेज करने का मामला शिक्षा विभाग के एससीएस के पास पहुंचा तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया। शिक्षा विभाग ने गया जिला प्रशासन को लेखापाल के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की अनुशंसा की है।

वहीं शिक्षक उपस्थिति पंजी पर उपस्थिति कॉलम खाली रहने के क्रम में निरीक्षण प्रपत्र नहीं भेजने के मामले में शिक्षा विभाग ने M.D.M (B.R.P) कृष्णकांत को 24 घंटे में सेवा मुक्त करने के लिए कहा है। कृष्णकांत को उक्त विद्यालय में उन दो दिनों के लिए निरीक्षण की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन वह स्कूल नहीं गए। बाद में इन दो दिनों के निरीक्षण प्रपत्र को मैनेज करने का सारा खेल हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे