इस जिले के 128 प्रधानाध्यापकों की कटेगी सैलरी; घोर लापरवाही आई सामने

इस जिले के 128 प्रधानाध्यापकों की कटेगी सैलरी; घोर लापरवाही आई सामने
जिले में 128 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक का अपार कार्ड बनाने में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने के आरोप में जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने तीन दिन का वेतन कटौती करने का दिशा-निर्देश जारी किया है।
इस पत्र में दारौंदा के नौ, दरौली के छह, बसंतपुर 11, बड़हरिया के 28 सहित 128 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक का नाम शामिल हैं। सभी निजी व सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले बच्चों की अपार आइडी (आटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) बनाया जाना है।
इस महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने पर वेतन कटौती करने का आदेश दिया गया है। लगातार सभी विद्यालयों को शत-प्रतिशत अपार कार्ड बनाने का दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
क्या है बच्चों का अपार कार्ड
- यह आईडी प्रत्येक विद्यार्थी के आधार संख्या पर आधारित होगा।
- यह कार्ड विद्यार्थियों के स्थानांतरण में तो काम आएगा
- 18 साल पूरे होने पर उनके नाम से खुद मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए शामिल किया जा सकेगा
- इसके लिए स्कूलों को अभिभावक-शिक्षक बैठक करने का निर्देश दिया गया है।
- इस योजना के तहत स्कूली छात्रों के पास जल्द अपनी विशिष्ट पहचान संख्या होगी।
- यू डायस पोर्टल के माध्यम से ही अपार आईडी बनाई जा सकेगी।
- वहीं,केंद्रीय विद्यालय व नवोदय
-
- वहीं,केंद्रीय विद्यालय व नवोदय के कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों की अपार आईडी जारी की जा चुकी है।
- इसके लिए विद्यार्थियों के अभिभावकों से सहमति पत्र लिया जाएगा।
बेगूसराय के नावकोठी में आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिला प्रशिक्षण
प्रखंड परिसर स्थित विमर्श कक्ष में सोमवार को सेक्टर दो एवं तीन की आंगनबाड़ी सेविकाओं को एकदिवसीय एफआरएस का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि लाभार्थी को फेस आथेंटिकेशन आंगनबाड़ी केंद्र पर करना अनिवार्य होगा।
प्रखंड समन्वयक नावकोठी, राजकुमार शर्मा के द्वारा सेक्टर- दो एवं तीन की सेविका को प्रशिक्षित किया गया। पोषण ट्रैकर पर सेविका को अपने पोषक क्षेत्र में परिवार सर्वेक्षण के लिए प्रशिक्षित किया गया। सरकार इस योजना को पारदर्शिता के साथ जमीनी स्तर पर लाना चाहती है।
इस योजना का लाभ एक जनवरी 2025 से लागू होने के बाद लाभार्थी को टीएचआर मिलेगा। यह लाभ गर्भवती महिला, धातृ महिला, छह महीने से तीन वर्ष तक के बच्चे को देना है ।
पोषण ट्रैकर में टीएचआर इंट्री के उपरांत लाभार्थी के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सूचना प्राप्त होगी। अगर कोई दिक्कत हो तो लाभार्थी मैसेज में दिए नंबर पर 14408 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। बैठक में एलएस लालिमा कुमारी, सिंकू कुमारी, बबिता कुमारी आदि उपस्थित थीं