आज की स्कूलों की video कालिंग मे ACS को मिली भारी अनियमितता, बिहार में सभी जिलों के DEO हो जाएं सावधान, ACS सिद्धार्थ ने दिया 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करने का आदेश, स्कूल से जुड़ा है मामला ... - News TV Bihar

आज की स्कूलों की video कालिंग मे ACS को मिली भारी अनियमितता, बिहार में सभी जिलों के DEO हो जाएं सावधान, ACS सिद्धार्थ ने दिया 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करने का आदेश, स्कूल से जुड़ा है मामला …

0

आज की स्कूलों की video कालिंग मे ACS को मिली भारी अनियमितता, बिहार में सभी जिलों के DEO हो जाएं सावधान, ACS सिद्धार्थ ने दिया 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करने का आदेश, स्कूल से जुड़ा है मामला …

 

 

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ द्वारा शनिवार को Virtual Inspection के दौरान मधुबनी जिले के एक स्कूल में पाई गई अनियमितता पर त्वरित संज्ञान लिया गया. शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुबनी को पूरे मामले में अपना स्पष्टीकरण 24 घंटे के अंदर देने को कहा है.

 

 

 

दरअसल, एस. सिद्धार्थ ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से मधुबनी के बाबुबरही प्रखंड के टेंगरा मुशहरी प्राथमिक विद्यालय का हाल जाना. इसी उन्होंने स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियों में बरती गयी लापरवाही एवं अव्यवस्था को पाया जिसके बाद पूरे मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है.

अपर मुख्य सचिव द्वारा प्राथमिक विद्यालय, टेंगरा मुशहरी कॉल करने के दौरान पाया कि विद्यालय के 6 शिक्षकों में सभी अनुपस्थित पाये गये तथा एक शिक्षक के बारे में सूचना प्राप्त हुई कि बाजार से सामान लाने गये हुये हैं. विद्यालय में 137 नामांकित छात्र/छात्राएं हैं जिसमें भौतिक रुप से मात्र 35 उपस्थित पाये गये.

वर्ग 01-05 के विद्यालय में मात्र 02 कमरे हैं. वहीं विद्यालय में एक भी बेंच डेस्क नहीं है, तथा सभी छात्र/छात्राएं जमीन पर बोरे पर बैठे पाये गये. वर्ग-कक्ष में ही चावल एवं अन्य सामाग्री पाये गये. एक मात्र टोला सेवक के भरोसे विद्यालय चल रहा था. इसे एस. सिद्धार्थ ने विद्यालय के संचालन में अनियमितता, दयनीय शैक्षणिक स्थित्ति एवं अव्यवस्था के रूप में देखा.

एस. सिद्धार्थ ने अब जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुबनी से अपना स्पष्टीकरण 24 घंटे के अंदर समर्पित करने कहा है. साथ ही यह भी कहा है कि क्यों नहीं आपके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाय?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे