Nalanda के तीन समेत 20 जिलों के 42 शिक्षकों के सर्टिफिकेट फर्जी - News TV Bihar

Nalanda के तीन समेत 20 जिलों के 42 शिक्षकों के सर्टिफिकेट फर्जी

 

बिहार न्यूज़ डेस्क स्थानीय निकाय सक्षमता परीक्षा 2024 प्रथम में अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये ऑनलाइन आवेदन में 42 के सर्टिफिकेट गलत पाये गये हैं. इनके प्रमाणपत्रों की फिर से सत्यापन कर उचित कार्रवाई का आदेश संबंधित डीईओ को दिया गया है.

प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि जांच समिति द्वारा चिह्नित 42 शिक्षकों के नाम, नियोजन इकाई, बोर्ड अथवा विश्वविद्यालय को भेजे गये पत्र के उत्तर, सेवा समाप्ति के लिए नियोजन इकाई को भेजे गये प्रतिवेदन, की गयी कार्रवाई, नियोजन इकाई द्वारा कार्रवाई न करने पर नियोजन इकाई पर की गयी कार्रवाई से संबंधित विवरणी मांगी गयी है. निदेशक ने यह भी कहा कि कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में संरक्षित अभिलेखों की निकासी करके उनकी बारीकी जांच करें. साथ ही, कार्रवाई की प्रति भेजी जाये.

डीईओ राजकुमार ने बताया कि कमांड एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा 29 को अभिलेख उपलब्ध कराया गया है. उसकी जांच करायी जा रही है. जांच पूरा होते ही प्रतिवेदन प्राथमिक शिक्षा निदेशक को भेज दिया जाएगा. डीईओ ने बताया कि नालंदा जिले के मिडिल स्कूल अवादमपुर में तैनात सैयद सैफ अहमद, प्राइमरी स्कूल मंशापुर की मोनी कुमारी व उत्क्रमित मिडिल स्कूल मजिदपुर कमें तैनात मनीष कुमार चौधरी के सर्टिफिकेट जांच समिति ने फर्जी पायी है. फिर से जांच करने के बाद इनपर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.

इन शिक्षकों के सर्टिफिकेट पाये गये जाली नवादा की कुमारी अमृता सिन्हा, सुधीर कुमार, ललित कुमार, पूजा कुमारी, अरवल की अर्चना कुमारी, महेन्द्र कुमार, सदाननद सिन्हा, गुलिस्तां जबिन, खगड़िया के अनिल कुमार, भोजपुर की अनीशा कुमारी, अररिया की अन्नु कुमारी, श्वेता कुमारी, भागलपुर की बिनिता कुमारी, मुजफ्फरपुर की किरण कुमारी, अर्चना कुमारी, सुनीता कुमारी, सुपौल की सुनीता कुमारी, रूबी कुमारी, नालंदा के मनीष कुमार चौधरी, मोनी कुमारी, सैयद सैफ अहमद के प्रमाणपत्र को जांच समिति ने सही नहीं पाया है.

इसी तरह, पटना की पूजा कुमारी, किरण कुमारी, गया के एजाज हसन, अनीता कुमारी, मीनु कुमारी, सुषमा कुमारी, मनीष आनंद, मोतिहारी की रंजना कुमारी, रागिनी ज्योति, जहानाबाद की प्रियंका कुमारी, अरुण कुमार, गोपालगंज के अनिल कुमार, कुमारी गुड़िया राय, सीवान के अरविंद कुमार शर्मा, नीवा कुमारी, बेगूसराय के गणेश प्रसाद, सहरसा की नीशा कुमारी, बक्सर के फैयाज आलम, मुंगेर के मोहम्मद लुकुमन, पूर्णिया के मिथिलेश कुमार के सर्टिफिकेट को भी सही नहीं पाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे