BPSC शिक्षिका से अश्लील हरकत में प्रभारी प्रधानाध्यापक और टीचर निलंबित, DEO बोले- 24 घंटे के अंदर…

0
n6423065661733503245784a4dad46f67c3dbabc44b08f9634eb713e82720623e01a54896bbc2992745f6b2

BPSC शिक्षिका से अश्लील हरकत में प्रभारी प्रधानाध्यापक और टीचर निलंबित, DEO बोले- 24 घंटे के अंदर…

 

गौनाहा प्रखंड के एक उत्क्रमित मध्य विद्यालय की शिक्षिका से अश्लील हरकत और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने के मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक और शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

साथ ही डीईओ (जिला शिक्षा पदाधिकारी) रजनीकांत प्रवीण ने गौनाहा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीव कुमार यादव और शिक्षक वृजमोहन के खिलाफ 24 घंटे में प्राथमिकी कराने का आदेश दिया है।

निलंबन अवधि में दोनों का मुख्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र बैरिया निर्धारित किया गया है। तीन सदस्यीय जांच टीम की अनुशंसा के बाद यह कार्रवाई हुई है। जांच टीम को शिक्षिका के साथ जबरदस्ती किए जाने से संबंधित साक्ष्य मिले हैं।

क्या है पूरा मामला?

मालूम हो कि बीते 26 नवंबर को पीड़ित बीपीएससी शिक्षिका ने इसकी शिकायत डीएम समेत अन्य अधिकारियों से की थी। शिक्षिका की पदस्थापना इस विद्यालय में बीती 17 फरवरी को हुई थी। शिक्षिका का आरोप है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक उसी समय से उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहे थे। दोनों ने पीड़िता के साथ अश्लील हरकत भी की।

अपहरण व गांव वालों को भड़काकर अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) एक्ट में प्राथमिकी कराने की धमकी देने का भी आरोप लगाया था। मामले में स्थापना के कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार अनुभव ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक और शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछा था।

जवाब संतोषप्रद नहीं मिलने पर डीईओ (जिला शिक्षा पदाधिकारी) रजनीकांत प्रवीण ने प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीव कुमार यादव और शिक्षक वृजमोहन को निलंबित कर दिया है।

वर्ग में अश्लील हरकत करने में शिक्षक और शिक्षिका निलंबित

मैनाटांड प्रखंड के एक प्राथमिक विद्यालय में बीते दिनों वर्ग में अश्लील हरकत में शिक्षक व शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मैनाटांड़ के प्रतिवेदन के आधार पर की गई है। शिकायत मिलने पर डीपीओ स्थापना कुमार अनुभव ने शिक्षक व शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा था। दोनों का स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं पाया गया।

निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र रामनगर, वहीं शिक्षिका का प्रखंड संसाधन केंद्र सिकटा रहेगा। गौरतलब है कि अक्टूबर में दोनों विद्यालय अवधि में कक्ष में अश्लील हरकत करते पाए गए थे। बच्चों ने इसकी शिकायत अभिभावकों से की थी। अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर हंगामा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे