शिक्षा विभाग ने फिर बदला के.के पाठक का आदेश, ठंड और गर्मी पर डीएम ले सकेंगे ये फैसला
शिक्षा विभाग ने फिर बदला के.के पाठक का आदेश, ठंड और गर्मी पर डीएम ले सकेंगे ये फैसला
ठंड और गर्मी की छुट्टी लेकर सरकार ने के.के पाठक के एक और आदेश को बदल दिया. शिक्षा विभाग सूत्रों के अनुसार प्रचंड गर्मी और कड़के की ठंड पड़ने पर अब जिला के डीएम स्कूलों में छुट्टी करने के लिए स्वतंत्र होंगे.
इसके साथ ही स्कूलों में अब गर्मी की छुट्टी की तारीख का भी ऐलान जल्दी कर दिया जायेगा. छुट्टी में बच्चों को ज्यादा से ज्यादा होमवर्क और प्रोजेक्ट वर्क शिक्षकों को देने को कहा गया है.
शिक्षा विभाग ने बिहार में स्कूलों की छुट्टियों को लेकर बड़ा बदलाव किया है. शिक्षा विभाग के नए ACS डॉ. एस सिद्धार्थ ने विभाग के पूर्व ACS केके पाठक के कई फैसलों को आज पलट दिया है. पूर्व ACS केके पाठक पहले गर्मी और ठंड की छुट्टियों में भी स्कूल खोलने के निर्देश दे रखा था.
लेकिन अब कड़ाके की ठंड में स्कूल बंद रहेंगे.इस मुद्दे पर जिलाधिकारी खुद तापमान देखकर फैसला लेंगे. इसी प्रकार गर्मी की छुट्टियों की तारीखें भी जल्द घोषित होंगी. डॉ. सिद्धार्थ ने शिक्षकों से कहा है कि छुट्टियों में बच्चों को होमवर्क और प्रोजेक्ट दें.
केके पाठक ने स्कूलों की छुट्टियों और समय को लेकर कई नए नियम बनाए थे. उनके नियमों पर खूब हंगामा हुआ था. मामला विधानसभा तक पहुंच गया था. इस मुद्दे पर सवाल उठे थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुद कहना पड़ा था कि उनके समय में स्कूल 10 से 4 बजे तक चलते थे.
फिर भी केके पाठक ने स्कूलों का समय नहीं बदला था. पाठक ने गर्मी की छुट्टियों में भी स्कूल खोले रखा था.उन्होंने सालों से चली आ रही गर्मी की छुट्टियों की परंपरा को बंद कर नए नियम को लागू कर दिया था. शिक्षकों और बच्चों को गर्मी में भी स्कूल आना पड़ा था. ठंड में भी स्कूल खुले रहे, जबकि पहले कड़ाके की ठंड में स्कूल बंद कर दिए जाते थे.