शिक्षक से घूस मांगते दिखे बिहार के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल; DEO ने दिए जांच के आदेश
शिक्षक से घूस मांगते दिखे बिहार के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल; DEO ने दिए जांच के आदेश
मोतिहारी का शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार को लेकर हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। यहां एक बार फिर से घूसखोरी का एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने ही शिक्षक से बतौर किसी कार्य के लिए घूस मांग रहे हैं हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो में राजकीय मध्य विद्यालय सकरार के प्रखंड शिक्षक सुमन कुमार राम से रामगढ़वा के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रिश्वत देने के बाद काम करने की बात करते हुए दिखाई दे रहे है। वायरल वीडियो रामगढ़वा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय का है।
एक शिक्षक से उसके लोन के कागजात और पर फिक्सेसन के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी, इसी दौरान शिक्षक ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का वीडियो बना लिया था। वीडियो के वायरल होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकरी ने संज्ञान लिया है और प्रखंड शिक्षा पदाधिकरी से स्पस्टीकरण पूछते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।