स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की हुई घोषणा, इतने दिन बंद रहेंगे विद्यालय
स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की हुई घोषणा, इतने दिन बंद रहेंगे विद्यालय
सर्दियों की शुरुआत होते ही बच्चों को स्कूल के शीतकालीन अवकाश की याद आने लगती है. क्योंकि हर साल ठंड के दिनों में सरकार स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा करती है.
ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार ने भी स्कूलों में शीतलाकीन अवकाश का ऐलान कर दिया है. इस बार मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी प्राइवेट स्कूलों में 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है.
इस दौरान पांच दिनों तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी. वहीं अगर 6 जनवरी को रविवार होन की वजह से इस दिन भी विद्यालय बंद रहेंगे. ऐसे में इस बार मध्य प्रदेश के स्कूलों में 6 दिनों की छुट्टी रहेगी. मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी स्कूलों शीतकालीन अवकाश किया जाता है, हालांकि अभी तक किसी भी राज्य ने इनकी घोषणा नहीं की है.
शीतकालीन अवकाश में मना सकेंगे नए साल का जश्न
मध्य प्रदेश में स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के दौरान बच्चे शिक्षक नए साल का जश्न भी मना सकेंगे. क्योंकि 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक छुट्टी होने की वजह से एक जनवरी को नए साल का जश्न मनाने में किसी प्रकार की समस्या नहीं आने वाली.
राज्य में इन तारीख दिनों को रहेगी सर्दियों की छुट्टी
तारीख दिन छुट्टी का कारण
31 दिसंबर 2024 रविवार शीतकालीन अवकाश
1 जनवरी 2025 सोमवार नए साल का दिन
2-4 जनवरी 2025 मंगलवार-गुरुवार शीतकालीन अवकाश
6 जनवरी 20245 रविवार साप्ताहिक अवकाश
दोगुनी हो जाएंगी नए साल की खुशियां
बता दें कि ठंड का मौसम जब चरम पर होता है तो हर राज्य अपने हिसाब से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा करता है. इनमें कई बार मौसम के हिसाब से बढ़ोतरी भी करनी पड़ती है. ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार ने इस बार राज्य में 31 जनवरी 2024 से लेकर 6 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है. जिससे बच्चे शिक्षक नए साल का जश्न लंबी छुट्टियों के साथ मना सकेंगे.
