छात्रों को क्लास में क्या पढ़ाया और आगे क्या पढ़ाएंगे, रोज डायरी में लिखें;, शिक्षकों को मिलेगी एक स्पेशल डायरी, बिहार में टीचरों के लिए फरमान
छात्रों को क्लास में क्या पढ़ाया और आगे क्या पढ़ाएंगे, रोज डायरी में लिखें;, शिक्षकों को मिलेगी एक स्पेशल डायरी, बिहार में टीचरों के लिए फरमान
शिक्षकों ने विद्यार्थियों को क्या पढ़ाया और आगे क्या पढ़ाएंगे। अब इसे हर दिन डायरी में दर्ज करना होगा। सरकारी स्कूलों में यह नई व्यवस्था शुरू की गई है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने सभी जिलों को इसको लेकर निर्देश दिया है।
इसके साथ ही सरकारी स्कूलों में कई नई व्यवस्था लागू करने के साथ कई बदलाव भी किए गए हैं। शिक्षकों पर कार्रवाई करने के लिए अब हेडमास्टरों को भी शक्ति दे दी गई है। हेडमास्टर की अनुशंसा पर अब शिक्षकों का पंचायत से लेकर प्रखंड तक बदल सकता है।
यह व्यवस्था बीपीएससी, सक्षमता और नियमित शिक्षकों पर लागू होगी। नियोजित शिक्षक अभी भी इससे बाहर होंगे। अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि सभी शिक्षकों को अलग से डायरी मिलेगी। इसमें शिक्षक प्रतिदिन अपनी ली हुई कक्षा का विवरण देंगे। इसमें उन्हें देना होगा कि आज किस कक्षा में कौन सा विषय और कौन सा पाठ पढ़ाया। इसके लिए हर दिन छुट्टी से पहले उन्हें डायरी में यह भी दर्ज करना होगा कि अगले दिन वे बच्चों को क्या पढ़ाएंगे।
हेडमास्टर हर दिन इस डायरी को सत्यापित करेंगे। पहले स्तर पर बीईओ और दूसरे स्तर पर डीपीओ इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि अगर हेडमास्टर अनुशंसा करके भेजते हैं तो अधिकारी उस पर कार्रवाई करेंगे। यही नहीं, अगर शिक्षक शैक्षणिक कार्य में रुचि नहीं लेते हैं या स्कूल में रहकर नेतागिरी करते हैं तो ऐसे मामले में वे जिलाबदर भी हो सकते हैं। अपर सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर सभी जिले के अधिकारियों को इसको लेकर निर्देश दिया है।
शिक्षकों के दिनभर के कार्य की सभी को मिल सकेगी जानकारी
स्कूलों में यह नई व्यवस्था शुरू होने से शिक्षकों के दिनभर के कार्य की जानकारी सभी को मिल सकेगी। एक शिक्षक ने कितनी कक्षा ली और एक दिन में बच्चों को क्या पढ़ाया, यह सबको पता चलेगा। इस व्यवस्था के बाद शिक्षक यह नहीं कह सकेंगे कि किसी ने एक दिन में पांच कक्षा ली तो किसी ने दो ही कक्षा ली। यह रिकार्ड में भी रहेगा
