सक्षमता परीक्षा 3.0 की तिथियों का हुआ ऐलान, 8 दिसम्बर तक भर सकते हैं फॉर्म, ऑफलाइन परीक्षा पर बड़ा ऐलान

0
n63945342017317449561264ad9ee650190062b321c9a726329155b479cc08b80268e72f9672c9f05828ce0

सक्षमता परीक्षा 3.0 की तिथियों का हुआ ऐलान, 8 दिसम्बर तक भर सकते हैं फॉर्म, ऑफलाइन परीक्षा पर बड़ा ऐलान

 

 

 

बिहार के नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी बनने का एक और अवसर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत राज्य सरकार देगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को सक्षमता परीक्षा 2.0 का रिजल्ट जारी करने के बाद इसकी घोषणा की.

उन्होंने कहा कि वैसे नियोजित शिक्षक जो राज्यकर्मी बनना चाहते हैं वे सक्षमता परीक्षा 3.0 में शामिल हो सकते हैं. वैसे शिक्षक जो सक्षमता परीक्षा के पहले दो चरणों में शामिल हुए लेकिन सफलता नहीं मिली है वे भी सक्षमता परीक्षा 3.0 में शामिल हो सकते हैं.

सक्षमता परीक्षा 3.0 के लिए 25 नवंबर को विज्ञापन जारी होगा. 26 नवंबर से 8 दिसम्बर 2024 के बीच फॉर्म भरा जायेगा. वहीं परीक्षा में मल्टीपल प्रश्न होंगे. हालाँकि कोई भी निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. आनंद किशोर ने कहा कि इस बार भी परीक्षा ऑनलाइन ही होगी. बड़े स्तर पर शिक्षकों की मांग कि परीक्षा ऑफलाइन हो इस पर उन्होंने कहा कि फ़िलहाल इसे लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. परीक्षा के लिए सिर्फ ऑनलाइन विकल्प ही रखा गया है.

वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 2.0 का रिजल्ट जारी कर दिया. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया. इस परीक्षा में पास करने वाले नियोजित शिक्षक अब राज्य कर्मी बन जाएंगे. साक्षमता परीक्षा 2.0 ने सफल होने वाले अभ्यर्थियो में कक्षा 1 से 5 में 81.45 %, कक्षा 6 से 8 में 81.41%, कक्षा 9 से 10 में 84.20% और कक्षा 11 से 12 में 71.4 % शिक्षक पास हुए हैं.

आनंद किशोर ने बताया कि सक्षमता परीक्षा 2.0 में कुल 80 हजार 713 शिक्षक इस परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 65 हजार 716 पास हुए हैं. सक्षमता परीक्षा 2.0 में पास शिक्षकों का प्रतिशत 81.42 फीसदी रहा है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com पर अपना परिणाम देख सकते हैं। वहीं STET परीक्षा का रिजल्ट अगले हफ्ते जारी किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे