बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर में होंगे ये बदलाव:-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर में होंगे ये बदलाव:-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचरों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक टीचरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग में बदलाव किये जा रहे हैं। इसके तहत बिहार के शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया को अधिक सुव्यवस्थित और सरल बनाया जा रहा हैं।
खबर के अनुसार पुरुष शिक्षकों को उनके जिले में ही ट्रांसफर-पोस्टिंग होगी। यदि अनुमंडल बड़ा है, तो उसे 2 से 5 हिस्साें में विभाजित किया जाएगा। इस कदम से यह भी सुनिश्चित किया जा सकेगा कि शिक्षकों को अपने कार्यस्थल तक पहुँचने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
बता दें की शिक्षा विभाग के निर्णय से 26 हजार शिक्षकों को लाभ मिलेगा। यह सुधार सॉफ्टवेयर में संशोधन के माध्यम से लागू किया जाएगा, जिससे ट्रांसफर-पोस्टिंग प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी और सुविधाजनक होगी। जिससे शिक्षकों को अपने कार्यों पर अधिक ध्यान केंद्रित करने का अवसर मिलेगा।
नई व्यवस्था के तहत एक अनुमंडल के उत्तरी हिस्से में कार्यरत शिक्षक उसी अनुमंडल के दक्षिणी, पूर्वी, पश्चिमी या मध्य हिस्से की पंचायतों में ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकेंगे। शिक्षामंत्री सुनील कुमार ने कहा कि आवश्यकता अनुसार ट्रांसफर-पोस्टिंग नीति में संशोधन किया जाएगा।