पटना के शिक्षक बिना स्कूल जाए बना रहे ऑनलाइन अटेंडेंस, इस ऐप की ले रहे मदद

0
n63624824317297307059234f7c57c8f6af94f44a5e32cc69281f5e2155316d025601b0609218ea9f417bd1

पटना के शिक्षक बिना स्कूल जाए बना रहे ऑनलाइन अटेंडेंस, इस ऐप की ले रहे मदद

 

बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए ई-शिक्षा कोष पर ऑनलाइन हाजिरी बनाना अनिवार्य कर दिया गया है. लेकिन पटना जिला के विभिन्न प्रखंडों में शिक्षक बिना स्कूल जाए ही ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.

शिक्षक इसके लिए एक खास एप का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिला शिक्षा कार्यालय के ऑनलाइन शिकायत कोषांग को शिक्षकों द्वारा फर्जी हाजिरी लगाने की शिकायत मिली है.

फ्लाई जीपीएस एप का इस्तेमाल कर रहे शिक्षक

बिना स्कूल गए हाजिरी लगाने के लिए शिक्षक फ्लाई जीपीएस एप का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस एप के जरिए वो मोबाइल में स्कूल का लोकेशन सेट कर देते हैं. जिसके बाद ई-शिक्षा कोष पर ऑनलाइन हाजिरी बनाते समय स्कूल का अक्षांश और देशांतर सही बता रहा है. जीपीएस लोकेशन से छेड़छाड़ कर शिक्षक बिना स्कूल जाए ही मार्क इन और मार्क आउट कर रहे हैं. जिले के विभिन्न प्रखंडों में करीब दो हजार ऐसे शिक्षक हैं जो लोकेशन से छेड़छाड़ कर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.

शिक्षकों पर कार्रवाई के निर्देश

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिन प्रखंडों में शिक्षकों के खिलाफ शिकायत मिली है, वहां के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही दोषी पाए जाने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया है. फर्जी ऑनलाइन हाजिरी रोकने के लिए कई शिक्षकों को स्कूल आने और जाने के समय स्कूल कैंपस में नोट कैम से फोटो खींचकर वास्तविक समय पर जिला शिक्षा कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया है.:

 

जिले में सबसे ज्यादा शिकायतें दानापुर और बिहटा से आ रही

दानापुर और बिहटा के शिक्षकों की फर्जी ऑनलाइन हाजिरी की सबसे ज्यादा शिकायतें पटना जिले में मिल रही हैं. इन दोनों प्रखंडों से 150 से ज्यादा शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी में छेड़छाड़ की शिकायतें मिली हैं. कई शिक्षक बिना स्कूल आए ही हाजिरी लगाकर चले जा रहे हैं. कई शिक्षक हाजिरी बनाकर स्कूल से चले जा रहे हैं. जिस प्रखंड से शिकायत मिली है, वहां के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को संबंधित शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे