ई-शिक्षा कोष एप का खामियाजा भुगत रहे उर्दू शिक्षक, राजयभर के हजारों शिक्षक रविवार को स्कुल आकर भी ई shikshakosh एप्लीकेशन मे रहे अनुपस्थित, 

0
n635998424172956000243900a29e3b020e567cf1060ff9ad9fbde43cbc5210c6a3b86d1420c8d8399870db

ई-शिक्षा कोष एप का खामियाजा भुगत रहे उर्दू शिक्षक, राजयभर के हजारों शिक्षक रविवार को स्कुल आकर भी ई shikshakosh एप्लीकेशन मे रहे अनुपस्थित, 

 

बिहार में सभी शिक्षकों की उपस्थिति डिजिटल बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने अक्टूबर से ई-शिक्षा कोष ऐप पर उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य कर दिया है. लेकिन इससे उर्दू स्कूलों के शिक्षकों को काफी परेशानी हो रही है.

वजह यह है कि उर्दू स्कूल रविवार को खुले रहते हैं और शुक्रवार को बंद रहते हैं. इसलिए रविवार को उनकी उपस्थिति नहीं बनती और शुक्रवार को ऐप में उर्दू स्कूलों के शिक्षकों को अनुपस्थित दिखाया जा रहा है.

कारण बताओ नोटिस जारी

ऐसे में अब बक्सर जिले के नावानगर प्रखंड के सभी छह उर्दू विद्यालयों के शिक्षकों को अनुपस्थित रहने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. यह कारण बताओ नोटिस बीईईओ की ओर से 4 और 18 अक्टूबर को अनुपस्थित रहने के लिए जारी किया गया है.

अगले महीने से दूर हो जाएगी समस्या

इस संबंध में बीईईओ नावानगर सुरेश प्रसाद ने बताया कि ई-शिक्षाकोश एप में उर्दू विद्यालयों के लिए शुक्रवार की छुट्टी का उल्लेख नहीं किया गया है. जिसके कारण ऐसी समस्या उत्पन्न हो रही है. इसकी जानकारी जिला को दे दी गई है. साथ ही जिला की ओर से राज्य को भी पत्र लिखा गया है, अगले महीने से सब ठीक हो जाएगा.

पूरे जिले में शिक्षकों को भेजा जा रहा नोटिस

इस संबंध में उर्दू शिक्षक संघ बक्सर के संयोजक मुमताज अली ने बताया कि शुक्रवार को उर्दू विद्यालयों में अवकाश दर्ज नहीं है, जिसके कारण पूरे जिले के उर्दू शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है. साथ ही रविवार को अवकाश होने के कारण हाजिरी भी नहीं बनाई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे