जमुई में स्कूली शिक्षकों पर अज्ञात बदमाशों ने लाठी, डंडा और चाकू से किया जानलेवा हमला, दहशत मे है शिक्षक, शिक्षा विभाग ने ऐसी लोगो को तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश किया जारी  - News TV Bihar

जमुई में स्कूली शिक्षकों पर अज्ञात बदमाशों ने लाठी, डंडा और चाकू से किया जानलेवा हमला, दहशत मे है शिक्षक, शिक्षा विभाग ने ऐसी लोगो को तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश किया जारी 

0

जमुई में स्कूली शिक्षकों पर अज्ञात बदमाशों ने लाठी, डंडा और चाकू से किया जानलेवा हमला, दहशत मे है शिक्षक, शिक्षा विभाग ने ऐसी लोगो को तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश किया जारी 

 

जमुई जिला के सिमुलतला थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बसतपुर एवं नवीन प्राथमिक विद्यालय, फतेहपुर के शिक्षकों से कुछ अज्ञात बदमाशों ने दो लाख की रंगदारी मांगी थी.

इस मामले को लेकर बदमाशों ने मारपीट की है जिसमें तीन शिक्षकों के साथ अज्ञात बदमाशों ने लाठी डंडे और चाकू से मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया.

बताया जाता है कि मंगलवार की शाम करीब 4.30 बजे शिक्षक जब विद्यालय से बाहर आ रहे थे उसी दौरान कुछ बदमाश प्रवृत्ति के व्यक्तियों ने स्कूल पहुंचकर शिक्षकों की बेवजह गाली देते हुए लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी. अज्ञात बदमाशों की पिटाई से कई शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़ित शिक्षक किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागने में सफल रहे. वहीं, अगले दिन विद्यालय के सभी शिक्षक अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देने पहुंचे. स्कूल प्रधानाध्यापक से रंगदारी नहीं मिलने के कारण शिक्षकों की पिटाई की गई थी. यही नहीं महिला शिक्षकों के साथ भी गाली गलौज किया गया.

पीड़ित शिक्षकों ने क्या कहा?

शिक्षक प्रहलाद कुमार ने बताया कि स्कूल के प्रभारी के साथ क्या मामला चल रहा है? यह मुझे पता नहीं है. बताया कि अचानक संध्या समय विद्यालय में 8-10 की संख्या में लोग आए और हमको कहने लगे कि तुमने प्रभार क्यों लिया? और यह कहते ही मुझे एक आदमी ने पकड़ा और दूसरा आदमी मुझे लाठी से मारने लगा. इसके बाद उस युवक ने एक पाइप से मुझे पिटा, जिसे हम जानते भी नहीं हैं. बदमाशों ने हम तीनों शिक्षक सहित टोला सेवक को भी पीटा है. टोला सेवक विनोद कुमार को तो 60 से 70 बार लाठी से मारा गया जिससे कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

वहीं, आगे उन्होंने कहा कि दूसरी और एक शिक्षक संजीव कुमार पर चाकू से हमला किया गया. अपराधी अपना नाम राजेश यादव बताया और कहा कि दूसरा दिन यहां आए तो गोली से मार देंगे.

पुलिस कार्रवाई में जुटी

स्कूल के अन्य शिक्षकों ने कहा कि ऐसी स्थिति में हम अपनी जान जोखिम में डालकर विद्यालय पढ़ाने कैसे जा सकते हैं. हालांकि इस मामले में जमुई की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय सिमुलतला थाना के दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. पुलिस के आने से पहले ही अपराधी तत्व घटनास्थल से भाग चुके थे. इस संबंध में सिमुलतला थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई. पुलिस ने कहा कि इस आपराधिक घटना में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे