n6358531041729477850778c1c172029028126be8b7332e0e169f7ac88969403322949dbae13d95e26c49b1

पटना से बड़ी खबर, 22 IAS अधिकारियों का तबादला

 

पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। बिहार सरकार ने 22 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। कई विभागों के सचिव बदले गए हैं। 2008 बैच के आईएएस बी.कार्तिकेय धनजी पथ निर्माण विभाग के सचिव बनाए गए हैं।

वो अगले आदेश तक जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग, पटना के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे।

साथ ही 2006 बैच के आईएएस संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी भी सचिव, पथ निर्माण विभाग, पटना के अतिरिक्त प्रभार में पूर्ववत रहेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है।

बिहार में बड़े पैमाने पर राज्य सरकार ने 22 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। कई विभागों के सचिव बदले गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की विशेष सचिव 2010 बैच की आईएएस रचना पाटिल निदेशक संग्रहालय, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सचिव 2010 बैच के आईएएस मीनेन्द्र कुमार को बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रबंध निदेशक बनाया गया है। वही 201 बैच के आईएएस राहुल कुमार को वित्त विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। राहुल कुमार अगले आदेश तक आपदा प्रबंधन विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे। आईएएस के तबादले से जुड़ी पूरी लिस्ट देखिये…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे