नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की हुई मौत, समूचे गांव में पसरा मातम का माहौल

0
IMG-20241015-WA0002

नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की हुई मौत, समूचे गांव में पसरा मातम का माहौल

अररिया जिला की रानीगंज थाना क्षेत्र के विक्टोरिया पंचायत के वार्ड संख्या 7 डुमरिया गांव में दो लड़के की मौत नहाने के दौरान नदी में डूबने से हो गई

मृतक दोनों लड़के विक्टोरिया पंचायत के डुमरिया वार्ड संख्या 7 निवासी अलकमा जिसकी उम्र 12 साल और हां जल जिसकी उम्र 9 वर्ष दोनों पिता मौलाना कलीम नदवी के साहबजादे थे

घटना को लेकर स्थानीय पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद जमील अहमद अब्दुल रहमान गाजी मोहम्मद नौशाद मोहम्मद शमशाद नेहाल आदि लोगों ने बताया कि दोनों लड़के दो दिन पहले ही स्कूल में छुट्टी होने के बाद घर आए थे

इतवार को दोपहर में दोनों लड़के गांव के अन्य बच्चों के साथ नहाने के लिए हरियाणवी नदी के नासिर घाट किनारे गए नहाने के दौरान ही दोनों भाई गहरे पानी में चले गए अन्य बच्चों के हो हल्ला करने पर गांव के लोग जमा हुए उसके बाद दोनों बच्चों को सारी मेहनत के बाद नदी से खोजने में सफल हुए स्थानीय लोगों ने नदी से निकाल कर दोनों बालक को इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल लाया जहां पर चिकित्सक ने जांच के बाद दोनों बालक को मिल घोषित कर दिया

घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया इधर घटना को लेकर मृतक की मां सजल कलीम सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है परिजनों ने सबका पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया

आपको बता दें कि दोनों बच्चे एरिया के अलमानार पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे दुर्गा पूजा की छुट्टी में दोनों बच्चे अपने घर आए हुए थे

मृतक बालक की मां सजना कलीम एक साथ दोनों पुत्र की मौत के गम में पूरी तरह बेचैन हो गई उनकी आंखों के आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है वह सिर्फ यही लग रही है कि अब बुढ़ापे में मेरा और मेरे पति का देखभाल कौन करेगा यही रथ लगा लगाकर सजल कलीम की आंख के आंसू सूख गए एक साथ दो लड़के की मौत होने से पूरे बस्ती के लोगों में मायूसी छा गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे