अब मिड डे मील में घोटाला करना मु्श्किल ही नहीं नामुमकिन, सरकार ने उठाया कठोर कदम

0
n634359919172848290099973a7f3e4d3046a4245d8c10c7e719c4884d7270f0751e65a32524addc19d7960

अब मिड डे मील में घोटाला करना मु्श्किल ही नहीं नामुमकिन, सरकार ने उठाया कठोर कदम

 

 

बिहार के सभी सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना की हर हफ्ते जांच होगी। एक नवंबर से जिलेवार इसकी जांच करायी जाएगी। शिक्षा विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप पर आ रही शिकायतों की जांच हेतु जिलों को निर्देश जारी किया है।

निर्देश के मुताबिक मध्यह्न भोजन योजना, जिसका नाम अब प्रधानमंत्री पोषण योजना है, में कई प्रकार की शिकायतें मिल रही हैं। इसके मद्देनजर हर विद्यालय में बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन की जांच कराने हेतु जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

एक नवंबर से मध्याह्न भोजन की जांच अभियान के रूप में चलेगा। जांच में दोषी पाये जाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। बता दें कि इस योजना से जुड़ी शिकायतें शिक्षा विभाग द्वारा व्हाट्सएप पर ली जा रही है। आते ही शिकायतें तत्क्षण संबंधित जिले के जिलाधिकारी को भेजी जाती हैं।

उसकी जांच जिलाधिकारी द्वारा 48 घंटे के अंदर करायी जा रही है। जांच के दौरान संबंधित अधिकारी द्वारा जांचकर्ता से भी बात की जाती है। रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जा रही है। शिकायत मिलने से लेकर कार्रवाई तक की प्रक्रिया दो दिनों में पूरी की जा रही है। बावजूद, मध्याह्न भोजन योजना में गड़बड़ी की शिकायतें आ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे