बहुत ही दर्दनाक घटना, बिहार में एक ही परिवार के 6 बच्चों समेत 15 की डूबने से मौत, पुरे जिले मे मचा हाहाकार, 

0
n6339896111728266264553e1f46e51b0faf60b36c4612003102ec0be9e0bf3e05e046b97380a492d8f01f3

बहुत ही दर्दनाक घटना, बिहार में एक ही परिवार के 6 बच्चों समेत 15 की डूबने से मौत, पुरे जिले मे मचा हाहाकार, 

 

बिहार में रविवार को विभिन्न घटनाओं में डूबने से एक ही परिवार के छह बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई। एक अन्य की तलाश जारी है। मृतकों में रोहतास जिले के छह, कटिहार के पांच, पूर्वी चंपारण के दो और बेगूसराय व वैशाली के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

सबसे बड़ी घटना रोहतास जिले में हुई। यहां सोन नदी में स्नान करने गए एक ही परिवार के आठ बच्चे डूब गए। बच्चों के साथ रहे अभिभावक ने एक बच्ची को बचा लिया, जबकि तीन बच्चियों समेत छह की डूबने से मौत हो गई। उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। एक बच्ची की तलाश जारी है।

वैशाली में व्यक्ति की मौत

जानकारी के मुताबिक नदी में बहाव तेज होने के कारण बचाव कार्य में परेशानी आ रही है। मृतक व डूबे सभी बच्चे एक ही परिवार के सदस्य व रिश्तेदार हैं। बेगूसराय जिले में साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में डूबने से एक व्यक्ति और वैशाली जिले में वाया नदी में स्नान करने गए 40 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई।

कटिहार जिले में पांच की मौत

कटिहार जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में रविवार को पांच लोगों को मौत हो गई। पहली घटना में नदी की धारा में स्नान करने गए चार युवक डूब गए, जबकि दूसरी घटना में पांव फिसलने से एक बच्ची की नदी में डूबने से जान चली गई। पूर्वी चंपारण जिले में पुल के पास बने डायवर्जन में बह रहे पानी को पार करने के दौरान बाइक सवार पिता-पुत्र गहरे पानी में डूब गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे