प्राथमिक स्तर पर भी लागू की जानी चाहिए नई शिक्षा नीति 2020 :-राज्यपाल बिहार
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में हमारे ऋषियों के अनुपम अवदानों तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों का समावेश है या शिक्षा नीति भारत की गौरवशाली परंपरा संस्कृति और इतिहास आदि के अनुरूप है
इसे प्राथमिक स्तर पर भी लागू किया जाना चाहिए यह बातें राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अलंकार ने एसएमडी कॉलेज श्रीपालपुर पुनपुन पटना में सक्षम राष्ट्र के निर्माण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं एकात्मक मानववाद दर्शन का योगदान विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्र संगोष्ठी के उद्घाटन पर कही ।
उन्होंने कहा कि हमारी शिक्षा हमारे देश की हजारों वर्ष पुरानी संस्कृति इतिहास परंपरा आदि के अनुरूप होनी चाहिए महामहिम राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्र की भी आत्मा होती है जिसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिट्ठी कहते थे इस चिट्ठी को भूलने के कारण ही हम अपनी संस्कृति को भूल गए , गुलाम बने और राष्ट्र का विभाजन हुआ
आज हमें पुनः अपने स्वयं को जागृत करने की जरूरत है ताकि हमारा राष्ट्र आगे बढ़ सके कार्यक्रम को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के प्रोफेसर एवं भारतीय अनुसंधान इतिहास परिषद के सदस्य हिमांशु चतुर्वेदी ने संबोधित किया इस अवसर पर प्पू के कुलपति प्रोफेसर आरसी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षक कर्मचारी गण छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग उपस्थित थे