रेशमा इंटरप्राइजेज नोटबुक उत्पादन केंद्र का राजोखर बाजार में हुआ उद्घाटन, पटना के रेट पर स्टेशनरी का सभी सामान उचित मूल्य पर मिलेगा :-प्रॉपरइटर :-मोहम्म द ऐनायत आलम - News TV Bihar

रेशमा इंटरप्राइजेज नोटबुक उत्पादन केंद्र का राजोखर बाजार में हुआ उद्घाटन, पटना के रेट पर स्टेशनरी का सभी सामान उचित मूल्य पर मिलेगा :–प्रॉपरइटर :-मोहम्म द ऐनायत आलम

0

रेशमा इंटरप्राइजेज नोटबुक उत्पादन केंद्र का राजोखर बाजार में हुआ उद्घाटन, पटना के रेट पर स्टेशनरी का सभी सामान उचित मूल्य पर मिलेगा :–प्रॉपरइटर :-मोहम्म द ऐनायत आलम

रेशमा इंटरप्राइजेज कॉपी नोटबुक उत्पादन केंद्र मास्टर हैदर अली के घर पर किया गया, रेशमा इंटरप्राइजेज नोटबुक उत्पादन केंद्र का शुभारम्भ हाफिज तहसीन साहब ने कुरआन की आयत पढ़कर की व अल्लाह ताला से दुआए मांगी 

रेशमा इंटरप्राइजेज नोटबुक कॉपी उत्पादन केंद्र के प्रोपराइटर मोहम्मद इनायत आलम ने कहा कि मेरा मकसद हर तब के के लोगों की सेवा करना है चाहे वह छोटा दुकानदार हो या बाद दुकानदार सभी लोगों को पटना में जिस रेट में कॉपी कलम रजिस्टर डायरी दुकानदारों को दिए जाते हैं इस रेट में मैं राजोखर बाजार के इस रेशमा इंटरप्राइजेज नोटबुक उत्पादन केंद्र में उपलब्ध कराऊंगा ताकि दूर दराज के लोगों को पटना जाने से बच्चे और नाजायज खर्च भी नहीं हो मेरे यहां से लोगों को सामान लेने में जो खर्च पटना में होता है वह खर्च भी बचेगा इससे व्यापारी दुकानदार को ज्यादा बचत होगी

इस मौके पर मास्टर हैदर अली ने कहा कि यह बहुत अच्छा हुआ है छोटे व्यापारियों और छोटे दुकानदारों के लिए आज से पहले छोटे-छोटे दुकानदार पटना से कॉपी नोटबुक कलम इत्यादि स्टेशनरी का सामान मांगते थे जिसमें खर्च बहुत ज्यादा पड़ जाता था और जिससे लोगों को ज्यादा दामों में इसे बेचना पड़ता था रेशमा एंटरप्राइजेज नोटबुक उत्पादन केंद्र खुलने से आम लोगों को भी काफी फायदा होगा बाजार में माल सस्ते रेट में बिकेगी किसी भी तरह की स्टेशनरी का सामान यदि किसी स्कूल निजी स्कूल सरकारी स्कूल छोटे-मोटे दुकानदार या बड़े दुकानदार को लेना हो तो रेशमा इंटरप्राइजेज से संपर्क कर उचित मूल्य पर खरीद सकते हैं

इस अवसर पर मोहतसिम अख्तर ने कहा की आज के जमाने मे शिक्षा के बगैर कुछ नहीं हो सकता है, शिक्षा hi एक ऐसा हथियार है जिससे आप जमाने का मुकाबला कर सकते है शिक्षा को प्रवाज देने मे reshma इंटरप्राइजेज का बहुत बड़ी भूमिका होगी, रजोखर बाजार मे इस तरह का केंद्र खुलने से आम लोगो सहित दुकानदारों व व्यापारियों को काफ़ी फायदा होगा

रेशमा इंटरप्राइजेज उत्पादन केंद्र का उद्घाटन होने पर स्थानीय लोग और दुकानदारों ने खुशी जाहिर की साथी निधि स्कूल के संचालकों ने भी कहा कि हमें भारी संख्या में कॉपी नोटबुक या स्टेशनरी सामान के लिए पटना से संपर्क करना पड़ता था अब हमारे लिए बहुत ही सहुलत हो गया है कि अब अररिया जिला के राजोखर से ही हमें सभी तरह की किताबें कॉपी कलम स्टेशनरी की सभी प्रकार की सामान्य कम से कम उचित मूल्य पर उपलब्ध हो जाएगी इससे यह सबसे बड़ी उपलब्धि है हमारे क्षेत्र और हमारे जिला के लिए

इस मोके पर मास्टर कुंदन कुमार, रवि राज, शाहनवाज आलम, मोहतसिम अख्तर, सरपंच मोहम्मद सिकंदर, नासिर करीम, मास्टर नदीम अख्तर, डॉ मोहम्मद सादिक आलम उर्फ़ पिंकू, राहुल सिंह प्रभात खबर क्राइम रिपोर्टर अररिया, मुखिया ग्राम पंचायत राज धामा मिन्नतुल्लाह, हाफिज मोहम्मद तहसीन साहब, मोहम्मद मोजीबुर्राह्माम, मोहम्मद जसिम पेट्रोल पम्प मटियारी, ओम प्रकाश, राम मटियारी, डेविड यादव काकोड़ा, इमाम साहब लहतोड़ा, अबुलेस, आसिफ, उर्फ़ भोला,, रागिब आलम, जिला पार्षद प्रतियासी मोहम्मद तबरेज आलम, सहित दर्जनों लोग शामिल थे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे