ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनने से सैकड़ो शिक्षक 1 अक्टूबर को दिन भर रहे परेशान, in शिक्षकों को सताने लगा वेतन कटने का डर

0
n6327944601727575602287a4fc070af69210f81cb885e0a41e6cb2f005a0dd709f33f80df449e3256d3163

ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनने से सैकड़ो शिक्षक 1 अक्टूबर को दिन भर रहे परेशान, in शिक्षकों को सताने लगा वेतन कटने का डर

 

शिक्षा विभाग के निर्देश पर सभी सरकारी स्कूलों में इस शिक्षा को एप्लीकेशन से शिक्षकों की प्रसिद्ध दर्ज हो रही है जून महीने से ऑनलाइन हाजिरी बनाने में हो रही परेशानी से शिक्षक काफी परेशान है

मंगलवार को स्कूलों में ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने को लेकर शिक्षक काफी परेशान दिखे इस शिक्षा को एप्लीकेशन में तकनीकी गड़बड़ी के कारण घंटे प्रयास के बाद भी अधिकांश शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी नहीं बन सकी परेशान शिक्षक कभी ब्रा तो कभी जिला मुख्यालय से संपर्क साधकर अपनी परेशानी बताते रहे

बताया जाता है कि अक्टूबर माह का वेतन की शिक्षा कोष पर बनी हाजिरी के अनुसार ही दिया जाएगा जितने दिन की हाजिरी होगी उतने दिन का आवेदन जिला मुख्यालय से जारी होगा

कई शिक्षकों ने बताया कि काफी देर के बाद ही शिक्षा को एप्लीकेशन खुला मगर एप्लीकेशन में ऊपर से दर्ज नहीं हो पाई अर्धवार्षिक मूल्यांकन में वीक्षण कार्य में प्रति नियुक्त के शिक्षकों ने बताया कि इस शिक्षा को एप्लीकेशन पर मार्क ओं ड्यूटी में उपस्थिति दर्ज करनी थी लेकिन एप्लीकेशन काम नहीं करने से उपस्थिति दर्ज नहीं हो सकी है

उन्होंने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ से गुहार लगाई है की एप्लीकेशन के माध्यम वेतन की कटौती नहीं की जाए बल्कि पहले एप्लीकेशन में सुधार किया जाए उसके बाद ही कोई कड़ा कदम उठाया जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे