अक्टूबर में छुट्टियों की भरमार,अक्टूबर मे सरकारी स्कूलों मे इतने दिन रहेगी छुट्टी 

0
n63316277617277465226309ea769e995d2ff3f2a919ead3cd7dce16072c97430e9ecc74bee422744222915

अक्टूबर में छुट्टियों की भरमार,अक्टूबर मे सरकारी स्कूलों मे इतने दिन रहेगी छुट्टी 

 

बिहार के लोगों के लिए अक्टूबर का महीना छुट्टियों भरा रहने वाला है. इस महीने में बच्चों के साथ बड़ों की भी मौज रहेगी क्योंकि दशहरा, दीवाली जैसे बड़े त्योहार और कुछ विशेष दिन आने वाले हैं.

अक्टूबर माह में कई दिन स्कूल, बैंक और अन्य सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. छुट्टियों के दिन में अगर आप अपने परिवार या फ्रेंड के साथ कहीं बाहर घूमने प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है. आइये जानते हैं कि अक्टूबर महीने में कितने की छुट्टी रहने वाली है.

कब-कब छुट्टी

अक्टूबर महीने में पहली छुट्टी 2 तारीख को है. गांधी जयंती के दिन बिहार समेत पूरे देश में सार्वजनिक छुट्टी रहती है, ऐसे में स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर सब बंद रहते हैं. इसके अलावा इस वर्ष अक्टूबर महीने के शुरूआती दिनों में ही दुर्गा पूजा भी मनाया जाने वाला है.

नवरात्रि के कारण इस बार लगातार 10,11 और 12 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी. फिर अगले दिन रविवार बार है तो ऐसे में सभी को लगातार चार दिनों की छुट्टी मिलने वाली है. इस माह के अंत में दीपावली का त्योहार भी है. दिवाली के मौके पर बिहार में सभी स्कूल, कॉलेज, बैंक, सरकारी ऑफिस 31 अक्टूबर को बंद रहेगा. सभी रविवार को मिलाकर देखा जाए तो अक्टूबर में 9 दिनों की छूट्टी मिलने वाली है.

अक्टूबर में छुट्टियों की लिस्ट (October Holiday List)

2 अक्टूबर- गांधी जयंती
6 अक्टूबर- रविवार
10 अक्टूबर- दुर्गा अष्टमी
11 अक्टूबर- दुर्गा नवमी
12 अक्टूबर- विजयादशमी
13 अक्टूबर- रविवार
20 अक्टूबर- रविवार
27 अक्टूबर- रविवार
31 अक्टूबर- दीपावली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे