40493 स्कूलों में लगेगी पोषण वाटिका, इसके लिए मिलेंगे ₹5000, बच्चे अपने से उग आएंगे हरी सब्जी, ध्यान भोजन में उपयोग होगा यह सब्जियां
40493 स्कूलों में लगेगी पोषण वाटिका, इसके लिए मिलेंगे ₹5000, बच्चे अपने से उग आएंगे हरी सब्जी, ध्यान भोजन में उपयोग होगा यह सब्जियां
राज्य के 40493 स्कूलों में ऑपरेशन वाटिका लगाई जाएगी इसको लेकर मध्यान भोजन निदेशालय ने सभी जिलों को दिशा निर्देश जारी कर दिया है पूर्व में 20000 स्कूलों में पोषण वाटिका लगी थी जिसकी संख्या बढ़ा दी गई है राज्य में कुल सांसद हजार 486 स्कूल है
भोजन निदेशालय ने कहा है कि अब बच्चे अपने विद्यालय में ही हरी सब्जी उगेंगे और इस हरी सब्जी से मध्यान भोजन तैयार किया जाएगा जिससे सभी तरह के पोषक तत्व बच्चों को मिलते रहेंगे और इसमें किसी भी तरह की रासायनिक पदार्थ की मिलावट नहीं होगी या नहीं शुद्ध शाकाहारी भोजन बच्चों को प्राप्त होंगे जिससे उनके स्वास्थ्य और मस्तिष्क पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा
पोषण वाटिका के तहत स्कूल परिसर के खाली जगह पर हरी सब्जी और फलों की खेती की जाती है यहां पर उगाई गई सब्जी और फल का उपयोग बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान भोजन में किया जाता है अब इस योजना के तहत पहले से आठवीं तक के इन स्कूलों को पांच 5000 की राशि दी जाती है सीख रही है या राशि स्कूलों को दे दी जाएगी