नाले के अभाव मे लगातार बारिश होने से अररिया जिला के सदर प्रखंड अंतर्गत चातर पंचायत के वार्ड संख्या 2 सड़क बना तालाब, कई लोगो के घरो मे घुसा पानी
नाले के अभाव मे लगातार बारिश होने से अररिया जिला के सदर प्रखंड अंतर्गत चातर पंचायत के वार्ड संख्या 2 सड़क बना तालाब, कई लोगो के घरो मे घुसा पानी
24 सितंबर से लगातार मछलादार बारिश हो रही है जिसके कारण गांव और शहरों में पानी का जमावड़ा लग गया है
अररिया जिला के सदर प्रखंड के चतर पंचायत के वार्ड नंबर 2 की बात की जाए तो पिछले दो दिनों से भारी बारिश के कारण सड़कों पर 1 से 2 फीट पानी कई घरों में पानी घुस गया है जिससे लोगों का जीवन यापन काफी प्रभावित हो गया है
आंखों पर पानी लग जाने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यहां तक के जुम्मा की नमाज पढ़ने के लिए लोगों को मस्जिद तक जाने के लिए सोचना पड़ रहा है सड़कों पर इस जमे हुए पानी को निकालने में लगभग सकता है और सप्ताह भर का समय लग जाता है नल की सुविधा नहीं है
अल्लाह की सुविधा और सड़कों को ऊंचा करने की मांग लगातार गांव के लोग मुखिया से कर रहे हैं लेकिन मुखिया के कान तक मुखिया इस और ध्यान ही नहीं दे रहे हैं हम लोगों की समस्या की तरफ उनका ध्यान ही नहीं है
ऐसी हालत से परेशान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि हम लोगों की मदद की जाए और सड़कों पर जब में पानी और घरों में घुसे पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए
छत्र पंचायत के नाम चिन सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद इनायत आलम सहित दर्जनों ने ग्रामीणों ने कहा कि यदि जिला प्रशासन ने इस पर जल्द से जल्द इस पर कोई फैसला नहीं लिया तो हम लोग न 57 को जाम करने को मजबूर हो जाएंगे इसकी सारी जवाब दे ही छत्र पंचायत के मुखिया और जिला प्रशासन की होगी