अगले लगातार 48 घंटे तक रात दिन बिहार के इन 20 जिलों मे होते रहेगी मूसलाधार बारिस, 

0
n63231725717272378634020a679e0715c467b04daa3c4025e803699904759e0c962ad9e9f103aba8ebe13b

अगले लगातार 48 घंटे तक रात दिन बिहार के इन 20 जिलों मे होते रहेगी मूसलाधार बारिस, 

 

बिहार में मौसम ने करवट ली है. सूबे के कई भागों में बीती रात से हल्की बारिश हो रही है. आज दिन भर राजधानी पटना समेत अन्य भागों में बारिश की फुहार होते रही. लिहाजा मौसम काफी खुशनुमा हो गया है.

इस बार मॉनसून की बेरुखी किसान परेशान रहे. बिहार मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले तीन घंटों के लिए सूबे के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना की तरफ से चेतावनी जारी की गई है. जिसके अनुसार, 26 तारीख की शाम 6 बजकर 53 मिट से रात 9 बजकर 53 के बीच सूबे के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सीतामढ़ी, शिवहर, पटना, रोहतास, औरंगाबाद,जहानाबाद, लखीसराय,बांका, मुंगेर, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी और सुपौल, अररिया, किशनगज, katihar, पूर्णिया जिले के कुछ भागों में एगले एक से तीन घंटे में हल्की या मध्यम दर्ज की बारिश होगी. मेघ गर्जन के तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के पूर्वानुमान पदाधिकारी ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है.

बता दें, 27 सितंबर से हस्त नक्षत्र शुरू हो रहा है. जिससे मूसलाधार बारिश की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में शुक्रवार को मौसम को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. बाढ़ग्रसत इलाकों में खासकर के लोगों को सचेत किया गया है. मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए बिहार के 8 जिलों में तेज हवा के झोंके के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे