2400 स्क्वायर मीटर स्पेस तू बनेंगे सिर्फ 30 क्षेत्र सीबीएसई ने जारी किए दिशा निर्देश
बिहार :– स्कूलों में होगी ट्रेनिंग 10000 लगेगी अलग से फीस स्कूल के 2400 स्क्वायर मीटर स्पेस में अब केवल एक से लेकर 12वीं क्लास तक के 30 क्षेत्र ही बन सकेंगे जिसमें बाल वाटिका यानी 1 से 3 क्लास के बच्चों के लिए 6 क्षेत्र बनाने होंगे साथी 11वीं और 12वीं में कुल वर्ग का वन थर्ड भाग यानी केवल 10 क्षेत्र 11वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट के लिए स्कूल में बना सकेंगे
सीबीएसई ने सभी स्कूलों को भेजो सर्कुलर
इसके अलावा हर 500 स्क्वायर मीटर एक्स्ट्रा स्पेस पर बोर्ड से तीन सेक्शन और बनाने की परमिशन स्कूल को पास सकेंगे यह बात क्लियर करते हुए सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन ने सभी एफिलिएटिड स्कूलों को सर्कुलर भेजा है जिसके अनुसार ही अब स्कूलों को क्षेत्र बनाना होगा
शुरू किया रजिस्ट्रेशन
सीबीएसई ने इस बार नवमी और 11वीं का रजिस्ट्रेशन भी समय से शुरू कर दिया है बोर्ड की वेबसाइट 12 सितंबर से रजिस्ट्रेशन के लिए खोल दी गई है जिस पर 12 अक्टूबर तक और नवीन और 11वीं के स्टूडेंट का रजिस्ट्रेशन होगा वहीं लेट फीस के साथ स्टूडेंट का रजिस्ट्रेशन फीस 13 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक कराया जा सकेगा
देनी होगी ट्रेनिंग फीस
सीबीएसई सभी एफिलिएटिड स्कूलों में नप 2020 के समझाने के लिए प्रिंसिपल और टीचर्स की ट्रेनिंग भी कर रहा है इसके लिए बोर्ड स्कूलों में ₹20000 फीस लगेगी साथ ही भारत फीस के रूप में स्कूलों को ₹10000 देने होंगे स्कूल स्पोर्ट्स एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करने या ना ले दोनों ही स्थिति में उन्हें फीस जमा करना अनिवार्य होगा