बच्चो की अधिक हाजरी बनाने पर प्रधानाध्यापक से विभाग ने 1.36 लाख रू राशि की की वसूली,  - News TV Bihar

बच्चो की अधिक हाजरी बनाने पर प्रधानाध्यापक से विभाग ने 1.36 लाख रू राशि की की वसूली, 

0

बच्चो की अधिक हाजरी बनाने पर प्रधानाध्यापक से विभाग ने 1.36 लाख रू राशि की की वसूली, 

 

सरकारी स्कूलों में बच्चों की अधिक हाजिरी बनाना कई एचएम को महंगा पड़ गया. उनसे 1.36 लाख रुपये की राशि की रिकवरी की गयी है.

एमडीएम डीपीएम जितेन्द्र कुमार ने बताया कि बिहारशरीफ के हरगावां मध्य विद्यालय और गोलापुर प्राइमरी, इस्लामपुर के आत्मा मध्य विद्यालय, अस्थावां प्रखंड के महानंदपुर प्राथमिक विद्यालयों की जांच में बच्चों की अधिक हाजिरी बनाने की शिकायत सामने आयी थी.

इसके बाद इन स्कूलों से एक लाख 36 हजार रुपये की रिकवरी एचएम से की गयी है.

कहां से कितनी राशि की हुई वसूली हरगावां स्कूल के प्रधानाचार्य से से 84 हजार रुपये , गोलापुर के प्रधानाचार्य से 14 हजार रुपये , आत्मा के प्रधानाचार्य से 12 हजार रुपये तो महानंदपुर स्कूल के प्रधानाचार्य से 26 हजार रुपये की राशि की रिकवरी की गयी है. अन्य कई विद्यालयों में भी खराब भोजन उपलब्ध होने की शिकायत मिल रही है. इसकी भी जांच करायी जा रही है.

एमडीएम में एनजीओ दे रहा खराब भोजन

सिलाव प्रखंड के मिर्जाबिगहा व पांकी स्कूल में एनजीओ द्वारा बच्चों को एमडीएम का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. अधिकारियों की जांच में इन दोनों स्कूलों में खराब गुणवत्ता का भोजन परोसा गया था. दोनों स्कूलों में खराब व घटिया भोजन उपलब्ध कराए जाने पर 20 हजार रुपए की रिकवरी एनजीओ से की गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे