स्वास्थ्य विभाग मे 6 महीने मे 46 हजार पदो पर बहाली होगी, कुछ बहाली डायरेक्ट तो कुछ के लिए लिए जाएंगे परीक्षा, 50 हजार से 1.50 लाख रु होगी शुरूआती सैलरी, मंत्री जी ने किया एलान

0
n6321860651727142271517489ec790e7c6f169e0d4812f54d0b5aafa7e96983e5965785016a37a5d57e403

स्वास्थ्य विभाग मे 6 महीने मे 46 हजार पदो पर बहाली होगी, कुछ बहाली डायरेक्ट तो कुछ के लिए लिए जाएंगे परीक्षा, 50 हजार से 1.50 लाख रु होगी शुरूआती सैलरी, मत्री जी ने किया एलान 

 

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को कहा कि एक वर्ष के अंदर स्वास्थ्य विभाग में 46 हजार से अधिक कर्मियों की नियुक्ति होगी। उन्होंने आयुष्मान भारत के छह वर्ष पूरे होने पर लोगों को बधाई दी तो प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया।

जाले रेफरल अस्पताल परिसर में छह करोड़ 15 लाख से बने 30 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं।

उन्होंने कहा दरभंगा में एम्स निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो चुका है। डीएमसीएच का कायाकल्प हो चुका है। सरकारी अस्पतालों में भरपूर दवाइयां मिलने लगी हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आजादी के लगभग 75 वर्ष बाद बिहार अस्पतालों तक दवाइयां पहुंचाने में देश में नंबर एक पर है। उन्होंने विलंब आने के लिए स्थानीय लोगों से क्षमा मांगी। उन्होंने दरभंगा के सीएस डॉ. अरुण कुमार को अस्पताल के रखरखाव एवं सुंदर ढंग से साफ सफाई की व्यवस्था रखने की हिदायत दी।

मंत्री ने सिंहवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प जल्द करने की भी घोषणा की। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधायक से पूर्व मंत्री जीवेश कुमार में रेफरल अस्पताल परिसर की चहारदीवारी और नर्स एवं डॉक्टर के लिए आवास की व्यवस्था करने की मांग की। उद्घाटन समारोह को सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता, नगर विधायक संजय सरावगी, विधायक जीवेश कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष गोपाल मंडल आदि ने संबोधित किया। मौके पर भाजपा के दिग्विजय नारायण सिंह, विजय चौधरी, अरुण कुमार श्रीवास्तव, विपिन पाठक, जदयू के अतहर इमाम बेग, वली इमाम बेग चमचम आदि मौजूद थे। मंच संचालन अंजनी निषाद ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे