बिहार के सभी शिक्षकों के जारी हुआ नया आदेश, इसका प्लान करना है अनिवार्य
बिहार के सभी शिक्षकों के जारी हुआ नया आदेश, इसका प्लान करना है अनिवार्य
बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों के लिए सरकार के द्वारा एक नया आदेश जारी किया गया हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने बिहार के सभी सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की तस्वीरें अब फ्लैक्स पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं।
खबर के अनुसार बिहार शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को इस संदर्भ में आदेश जारी करते हुए कहा है की स्कूलों में सभी शिक्षकों की तस्वीरें लगाई जाए, ताकि विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को पदस्थापित शिक्षकों को जानने में मदद मिले।
बता दें की विभाग द्वारा जारी किया गया यह आदेश राज्य के सभी सरकारी प्रारंभिक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों पर लागू होगा। नए आदेश के तहत अब बिहार के सभी 77,856 सरकारी विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों की तस्वीर लगाई जाएगी।
दरअसल केंद्र सरकार ने बिहार सरकार से राज्य के स्कूलों में पदस्थापित शिक्षकों की तस्वीर फ्लैक्स पर प्रदर्शित करने की रिपोर्ट मांगी हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग के द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (डीईओ) को निर्देश दिए हैं।