1जनवरी से लागु होगा आठवें वेतन आयोग की अनुसंसा, 30420 मूल वेतन वाले शिक्षकों का मूल वेतन 82985 रू हो जाएगा  - News TV Bihar

1जनवरी से लागु होगा आठवें वेतन आयोग की अनुसंसा, 30420 मूल वेतन वाले शिक्षकों का मूल वेतन 82985 रू हो जाएगा 

0

1जनवरी से लागु होगा आठवें वेतन आयोग की अनुसंसा, 30420 मूल वेतन वाले शिक्षकों का मूल वेतन 82985 रू हो जाएगा 

 

आठवें वेतन आयोग अगर लागू होगा तो 1-1-2026 के मूल वेतन यानी (30420 वाले नियोजित शिक्षकों का है ) 32290 × 2•57 पर ,( जैसे कि सातवे वेतन आयोग में 1-1-2016 के मूल वेतन पर लागू हुआ था अगर वही मापक 2016 वाले 2•57 रहा तो ) नियोजित शिक्षकों का मूल वेतन 82985 मूल वेतन हो जाएगा ।

वहीं विशिष्ट शिक्षकों का मूल वेतन ( यानी जिनका मूल वेतन 30420 है ) उनका मूल वेतन 28980 ×2•57 पर 74479 रूपए मूल वेतन हो जाएगा क्योंकि विशिष्ट शिक्षकों वार्षिक वेतन वृद्धि 1-07-2026 में लगेगा और वही नियोजित शिक्षकों का वार्षिक वेतन वृद्धि 01-01-2026 में लगेगा।

एक जनवरी 2026 से आठवा वेतन आयोग की अनुशंसा सरकारी कर्मचारियों के वेतन पर लागु हो जाएगी यही उम्मीद जताई जा रही है कियोकि मोदी की सरकार पर खतरा मंडरा रहा है, ऐसा लग रहा है की मोदी सरकार अपना पांच वर्षो पूरा नहीं कर पाएगी

सत्ता हाथ से जाने के डर से मोदी सरकार आठवा वेतन आयोग की मंजूरी दें दी है, मोदी सरकार देश भर मे आठवा वेतन आयोग लागु करने पर भी अपनी सहमति दें दी है, जानकारी के अनुसार आठवें वेतन आयोग के सदस्य अपनी तैयारी मे जुट गए है

आठवें वेतन आयोग लागु होते ही सरकारी कर्मचारियों के वेतन मे 25 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो जाएगी इसका फायदा केंद्रीय कर्मचारियों सहित राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे